भानवी सिंह के आरोपों के बीच राजा भैया ने दशहरा पर हथियारों के जखीरे संग की शस्त्र पूजा, सामने आए ये 2 वीडियो

Raja Bhaiya Worship Weapons on Dussehra: पत्नी भानवी सिंह ने आरोपों के बीच कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने दशहरा पर शस्त्र पूजा की है. देखें वीडियो.

Raja Bhaiya Shastra Pooja

सुनील यादव

02 Oct 2025 (अपडेटेड: 02 Oct 2025, 04:45 PM)

follow google news

Raja Bhaiya Worship Weapons on Dussehra: दशहरे के मौके पर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने शस्त्र पूजा की है. राजा भैया ने शस्त्रों की पूजा ऐसे समय पर की है जब उनकी पत्नी भानवी सिंह ने आरोप लगाते हुए PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) में शिकायत की है कि उनके पति ने के पास अवैध विदेशी हथियारों का जखीरा है. राजा भैया की शस्त्र पूजा का वीडियो सामने आया है. इसमें राजा भैया को मन्त्र उच्चारण के बीच हथियारों के ऊपर फूल फेंकते हुए देखा जा सकता है. शस्त्र पूजा के दौरान राजा भैया के साथ उनके बेटे, अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी और अन्य समर्थक नजर आए. 

यह भी पढ़ें...

क्यों होती है दशहरा पर शस्त्र पूजा

दशहरे पर शस्त्र पूजा या आयुध पूजा की परंपरा का महत्व प्राचीन काल से चला आ रहा है. माना जाता है कि भगवान राम ने भी रावण से युद्ध करने के लिए प्रस्थान करने से पहले और विजय प्राप्त करने के बाद अपने अस्त्र-शस्त्रों का पूजन किया था. तभी से यह परंपरा चली आ रही है. राजा भैया ने भी अपने कुंडा स्थित महल में तमाम हथियारों को सजाकर पूजन किया है. 

भानवी सिंह ने क्या आरोप लगाया था?

इस पूरे विवाद की जड़ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच का घरेलू तनाव है. यह मामला तब अचानक सुर्खियों में आया जब भानवी सिंह ने 18 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो जारी किया. उन्होंने सीधे तौर पर राजा भैया पर अवैध विदेशी हथियारों का जखीरा रखने का आरोप लगाया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इनमें से कुछ हथियार बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की क्षमता रखते हैं. अपनी पत्नी के इन गंभीर आरोपों का जवाब राजा भैया ने इस बार जनता के बीच दिया है. हालांकि इस मामले में राजा भैया ने ये भी कहा है कि उनके ऊपर लगे आरोपों ली जांच कर ली जाए.

ये भी पढ़ें: राजा भैया के परिवार में झगड़ा और आगे बढ़ा! राघवी की पुरानी तस्वीरें लेकर आ गया भाई बृजराज

    follow whatsapp