Sitapur News: सीतापुर में गुरुवार को एक रोचक मामला सामने आया. यहां परिजनों ने एक लड़की को बाघ द्वारा उठा ले जाने की बात कही. मामले में पुलिस को सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पूरी कहानी की पलट गई. बता दें कि जिस लड़की को बाघ द्वारा उठाए ले जाने की बात कही जा रही थी वो पुलिस को लखनऊ में अपनी प्रेमी के साथ मिली. इसके बाद लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया.
ADVERTISEMENT
अब जानिए पूरा मामला
यह मामला सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुरवा गांव का है. राठौरपुरवा गांव की रहने वाली प्रेमा देवी नाम की एक महिला ने गुरुवार सुबह पूरे गांव को इकट्ठा कर लिया. रो-रो कर प्रेमा देवी का हाल बुरा था. प्रेमा का दावा था कि उनकी बेटी को बाघ उठाकर ले गया है. सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. प्रेमा ने कहा कि उनकी आंखों के सामने बेटी कामिनी को बाघ उठा ले गया है. रोते हुए प्रेमा देवी ने जानवर का हुलिया भी बताया.
लेकिन अन्य गांव वालों से पूछताछ और गायब हुई लड़की के परिजनों के सामने आ रहे बयानों में विरोधाभास को देखते हुए पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने मामले की जांच की तो कहानी ही पलट गई. छानबीन में पता चला प्रेमा देवी जिस लड़की को उठा ले जाने की बात कह रही थीं उसका शादी तय हो गई थी. पुलिस ने इस दिशा में छानबीन शुरू की तो प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद नजर आया.
पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि लड़की अपने प्रेमी के साथ लखनऊ में है. इसके बाद लड़की को पकड़ा गया. लड़की के प्रेमी के साथ बरामद होने की पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने की है.
ADVERTISEMENT
