समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी के महिला वोटर्स को लेकर हाल ही में एक बड़ी घोषणा की. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर 2027 के विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो वह सालाना महिलाओं को 40000 रुपये देंगे. अखिलेश यादव की इस घोषणा के बाद चुनावी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इस बीच मैनपुरी की महिलाओं का इस वादे पर क्या रुख है और वे इसे किस नजरिए से देखती हैं इसे जानने के लिए यूपी Tak ने उनसे खास बातचीत की गई. इस दौरान ज्यादातर महिलाओं ने अखिलेश यादव के इस फैसले को सही बताते हुए उन्हें अपना फुल सपोर्ट देने की बात कही.
ADVERTISEMENT
मैनपुरी की रहने वाली एक पिंकी नाम की महिला ने अखिलेश यादव की 40000 रुपये देने की घोषणा को लेकर कहा कि 'मुझे लगता है कि अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो वह 40000 रुपये देंगे. इसके साथ ही उन्होंने इस घोषणा को सही भी बताया. वहीं मधु यादव ने कहा कि अगर अखिलेश यादव सच में ऐसा करते हैं तो हम कोशिश करेंगे की उन्हीं की सरकार बने. मधु यादव को पूरा भरोसा है कि अगर अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो वह 40000 रुपये जरुर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि मंहगाई के जमाने में इस तरह का फैसला बिल्कुल सही है. इस दौरान मधु ने ये भी कहा कि यादव और बघेल लोगों का सपोर्ट अखिलेश यादव के लिए रहता है.
एक और अन्य स्थानीय महिला ज्ञान देवी ने कहा कि वो चाहती हैं कि अखिलेश यादव की सरकार बने. इस दौरान उन्होंने ये भी आशंका जताई कि कहीं बड़े पैटर्न वाले पैसा खा न जाएं. इस दौरान जब महिलाओं से सुरक्षा को लेकर बीजेपी और सपा के बीच तुलना करने को कहा गया तो कई महिलाओं ने एक सुर में कहा कि अखिलेश भैया महिलाओं की सुरक्षा के मामले में बेहतर हैं. वहीं रिंकी नाम की एक महिला ने भी इस बात पर सहमति जताई कि अखिलेश यादव जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं और अगर सरकार बनी तो वह यह वादा जरूर पूरा करेंगे.
यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट
मैनपुरी में अखिलेश यादव को लेकर सामने आई प्रतिक्रिया इस बात की ओर इशारा कर रही है कि उनकी ये घोषणा विधानसभा चुनाव में मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकती है. इसके साथ ही वह महिला वोटर्स को लुभाने में भी कहीं ना कहीं कामयाब नजर आ रहे हैं. हालांकि आने वाले चुनाव में उनकी ये स्ट्रैटजी कितना काम करती है ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें: पंकज चौधरी को यूपी चीफ बनाकर भाजपा ने बढ़ाई अनुप्रिया पटेल की टेंशन! 'कुर्मी दाव' का अपना दल मुखिया कैसे देंगी जवाब?
ADVERTISEMENT









