IND vs AUS Final: मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2023 फाइनल में भारत को छह विकेट से हरा दिया. लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में तीसरा विश्व कप जीतने की उम्मीद थी. मगर ऑस्ट्रेलिया की शानदार परफॉर्मन्स ने भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया. वहीं, मैच के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की तो वहीं विजेता टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी. इस बीच भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सोमवार को ‘X’ पर रविंद्र जडेजा ने लिखा, “हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए. हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल ड्रेसिंग रूम में दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था.”
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी समेत सपोर्ट स्टाफ से जुड़े लोग खड़े नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में कुल 24 विकेट झटके.
गौरतलब है कि भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
