यूपी के इस MP ने शमी के गांव में खेल सुविधाओं के लिए सांसद निधि से राशि देने की पेशकेश की

यूपी तक

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए विकेटों की झड़ी लगाने वाले मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर को जल्द ही यूपी सरकार की तरफ…

ADVERTISEMENT

‘नजर रखी जाती कि अपार्टमेंट से कूद ना जाऊं’, मोहम्मद शमी ने जब रोहित को बताई अपनी ये कहानी
‘नजर रखी जाती कि अपार्टमेंट से कूद ना जाऊं’, मोहम्मद शमी ने जब रोहित को बताई अपनी ये कहानी
social share
google news

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए विकेटों की झड़ी लगाने वाले मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर को जल्द ही यूपी सरकार की तरफ से तोहफा मिलने वाला है. योगी सरकार मोहम्मद शमी के गांव में स्टेडियम बनवाने का ऐलान पहले कर चुकी है. अब राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने शमी के गांव में खेल सुविधाओं के लिए सांसद निधि से राशि देने की पेशकश की है.

जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा,

“मैं गांव सहसपुर अलीनगर में खेल सुविधाओं के निर्माण में सहायता के लिए अपनी सांसद निधि प्रदान करने का इच्छुक हूं.”

जयंत चौधरी ने मोहम्मद शमी को भी टैग किया है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्र समेत ब्लॉक के अधिकारियों ने जमीन को चिह्नित करने के लिए शमी के गांव का भ्रमण किया था. यह जानने के बाद ग्रामीण बेहद खुश हैं. उधर, अमरोहा के डीएम ने इसकी पुष्टि की है.

डीएम राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को सहसपुर अलीनगर का दौरा किया और स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी थी.

अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी ने बताया कि,’ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रपोजल बना कर शासन को भेजा जा रहा है. और इस गांव में ओपन जिम बनाने का भी प्रस्ताव बनाया गया है. शासन द्वारा 20 मिनी स्टेडियम के बनाने के निर्देश थे जिसमें जनपद अमरोहा का भी मिनी स्टेडियम था जो चयनित होकर जा रह है.’

    follow whatsapp