पाकिस्तान के हमले के बाद कैश या ATM को लेकर कोई खास आदेश नहीं आया, वायरल मैसेज का सच जानें

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच व्हाट्सएप और तमाम सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज ने लोगों में खलबली मचा दी है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगले 2-3 दिनों तक देशभर में ATM बंद रहेंगे.

Fact check

यूपी तक

• 12:13 PM • 09 May 2025

follow google news

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच व्हाट्सएप और तमाम सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज ने लोगों में खलबली मचा दी है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगले 2-3 दिनों तक देशभर में ATM बंद रहेंगे. इस बीच PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज को फर्जी बताया है.

यह भी पढ़ें...

वायरल मैसेज का सच

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर व्हाट्सएप और फेसबुक, पर तेजी से फैल रहे एक मैसेज में दावा किया गया है कि भारत-पाकिस्तान तनाव और हाल की सैन्य कार्रवाइयों के मद्देनजर सरकार ने अगले कुछ दिनों के लिए ATM बंद करने का आदेश जारी किया है. कुछ मैसेज में यह भी दावा किया गया कि बैंकों और कैश सेवाओं पर अस्थायी रोक लगाई जा रही है ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके. इन दावों ने लोगों में भ्रम और चिंता पैदा कर दी.


इस बीच प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने अपने आधिकारिक X हैंडल  के जरिए इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया और इसे पूरी तरह फर्जी बताया. PIB ने साफ किया कि केंद्र सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ATM या बैंकिंग सेवाओं को बंद करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.  PIB Fact Check ने बताया कि 'सोशल मीडिया पर ATM के 2-3 दिन बंद रहने का दावा फर्जी है. सभी ATM हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. ऐसे झूठे मैसेज न फैलाएं और न ही उन पर भरोसा करें.

लोगों से सतर्कता की अपील

PIB ने लोगों से अपील की है कि वे व्हाट्सएप, फेसबुक, या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले असत्यापित मैसेज को साझा करने से बचें। फैक्ट चेक यूनिट ने कहा, "अफवाहें और गलत सूचनाएं देश में भ्रम और दहशत फैला सकती हैं। कृपया केवल सरकार, RBI, या विश्वसनीय समाचार स्रोतों से मिलने वाली जानकारी पर भरोसा करें." PIB ने यह भी सुझाव दिया कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह का संदिग्ध मैसेज प्राप्त करता है तो वह PIB के फैक्ट चेक पोर्टल (factcheck.pib.gov.in) पर इसकी सत्यता जांच सकता है या PIB के आधिकारिक X हैंडल (@PIBFactCheck) पर संपर्क कर सकता है. 

    follow whatsapp