उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर गोली बाजी करने वाले दोनों आरोपियों को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है. वारदात के 48 घंटे के अंदर ही नोएडा की एसटीएफ उत्तर प्रदेश की पुलिस संयुक्त टीम ने दोनों अपराधियों को बुधवार को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. इसके बाद देर रात अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पटानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की पुलिस को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया.
ADVERTISEMENT
इसमें उन्होंने कहा कि, 'मैं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का अपने और अपने परिवार की ओर से धन्यवाद देता हूं जैसा उन्होंने मुझे बताया था उसी के अनुरूप इतने कम समय में अपराधियों को ढूंढ कर इतनी कठोर कार्रवाई की. माननीय मुख्यमंत्री जी से फोन पर वार्तालाप करते हुए उनका धन्यवाद दिया उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस भय मुक्त समाज की कल्पना को पूर्ण रूप से साकार कर रही है.'
ये भी पढ़ें: बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले 2 बदमाश एनकाउंटर में ढेर... दोनों के नाम सामने आए
इस घटना के बाद दहशत में परिवार
हालांकि जगदीश पाटनी की ओर से मीडिया से बात करने पैर साफ इनकार कर दिया गया है. इनकी ओर से कहा गया कि इस घटना के बाद परिवार में दहशत है . इस घटना के बाद बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन पर दिशा पाटनी के पिता के आवास की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ाया गया है. पुलिस की कई टीम रात में ही आवास पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया.
आसपास बने मकान में भी पूछताछ की गई. हर आने जाने वाले लोगों का रिकॉर्ड चेक किया गया. नाम पते नोट किए गए. सुरक्षा के लिए कॉलोनी के बाहर एक लोहे के गेट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
पुलिस की ओर से जारी किया गया है गोलीबारी का लाइव वीडियो
इस मामले में पुलिस की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. इसमें साफ दिख रहा है की घटना वाली रात को अपराधी किस तरह से अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर आते हैं और देखते ही देखे कई राउंड गोली चलाते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं. यह घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.
गाजियाबाद में हुआ है एनकाउंटर
इस वारदात के बाद अपराधियों की तलाश के लिए बरेली पुलिस की की टीम काम कर रही थी. इसके बाद नोएडा की एसटीएफ और संयुक्त पुलिस टीम ने इन दोनों अपराधियों को शाम को गाजियाबाद स्थित हाईवे पर एनकाउंटर में देर कर दिया.
ADVERTISEMENT
