Pratapgarh Gulshan Yadav News: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच प्रतापगढ़ पुलिस ने सपा नेता गुलशन यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रतापगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गुलशन यादव पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. एडीजी जोन प्रयागराज संजीव गुप्ता ने इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है.
ADVERTISEMENT
गुलशन यादव पुलिस प्रशासन द्वारा कुर्क किए गए एक बाग को बेचने के मामले में फरार चल रहे है. गुलशन यादव पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर जैसे संगीन धाराओं में 53 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. पुलिस की तरफ से गुलशन यादव की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई भी की गई है. अब तक करीब 3 करोड़ की उनकी संपत्ति कुर्क कर दी गई है. लखनऊ और प्रतापगढ़ में उनका प्लॉट और मकान कुर्क किया गया है.
पुलिस ने ये कहा:
मालूम हो कि इससे पहले गुलशन यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. सोमवार को एडीजी ने इस राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है. पुलिस ने गुलशन यादव की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है. मगर पुलिस को अभी कोई सफलता नहीं मिल सकी है. गुलशन यादव प्रतापगढ़ जिले में सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हैं. 2022 में उन्होंने राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ें: कोई भी गणित लगा लें, वो चुनाव हारेंगे... अखिलेश का यह संदेश क्या राजा भैया के लिए टेंशन बढ़ा देगा?
ADVERTISEMENT
