19 साल के अब्दुल की काले नकाब वाली रील वायरल, फैजाबाद का ये लड़का ISI का हैंडलर कैसे बना?

UP News: अयोध्या राम मंदिर में हैंड ग्रेनेड से हमला करने की योजना बना रहा और हमला करने के लिए अयोध्या जा रहे फैजाबाद के रहने वाले अब्दुल रहमान को गुजरात एटीएस और यूपी एसटीएफ ने दबोच लिया. अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

up news

यूपी तक

• 03:15 PM • 04 Mar 2025

follow google news

UP News: अयोध्या राम मंदिर में हैंड ग्रेनेड से हमला करने की योजना बना रहा और हमला करने के लिए अयोध्या जा रहे फैजाबाद के रहने वाले अब्दुल रहमान को गुजरात एटीएस और यूपी एसटीएफ ने दबोच लिया. हैरानी की बात ये है कि अब्दुल खुद फैजाबाद का रहने वाला है और उसकी उम्र सिर्फ 19 साल है. फिलहाल अब्दुल को पुलिस ने 10 दिन की कस्टडी में ले लिया है.

यह भी पढ़ें...

जांच में ये भी सामने आया है कि राम मंदिर से पहले अब्दुल प्रयागराज महाकुंभ में हमले की योजना बना रहा था. वह वहां का माहौल खराब करने के लिए प्रयागराज भी गया था. मगर भारी सुरक्षा बल देखकर वापस आ गया. अब्दुल करीब 1.5 सालों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था और अब आईएसआई उसे राम मंदिर में ग्रेनेड हमला करने के लिए तैयार कर रही थी.

आईएसआई के संपर्क में कैसे आया?

मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल जमात में काफी जाता था. वह कई जमातों से जुड़ा हुआ था. माना ये ही जा रहा है कि इस दौरान वह कई कट्टरपंथी जमातों में शामिल हो गया और उनके करीब आ गया. यहीं से वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आया और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होकर आतंकी साजिशों को अंजाम देने की कोशिश करने लगा.

आपको बता दें कि अब्दुल रहमान के इंस्ट्राग्राम एकाउंट्स भी सामने आए हैं. यहां उसने तालिबान और जेहाद को लेकर कई पोस्ट डाले हैं. वह अपने सोशल मीडिया से मुसलमानों से मुजाहिद बनने की अपील कर रहा है और जेहाद करने के लिए कह रहा है.

अब्दुल रहमान ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग नामों से कई अकाउंट बना रखे थे. नकाब पहनकर वीडियों में अब्दुल रहमान कहता था कि, अगर मरना पड़े तो 2-4 को साथ लेकर मरो, जेहाद तुम पर फर्ज है. उठो अब ये फर्ज अदा करो. फिलहाल खुफियां एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही हैं. जिस हैंडलर ने उसे फरीदाबाद में हैंड ग्रेनेडर दिया है, उसके बारे में भी पता करवाया जा रहा है.

    follow whatsapp