ओवैसी बोले- ‘एक दिन इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर PM बनेगी’, BJP-SP ने साधा निशाना
हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद अब देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की हिजाब…
ADVERTISEMENT
हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुआ विवाद अब देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की हिजाब मामले को लेकर एक और प्रतिक्रिया सामने आई है.
AIMIM चीफ ने मुस्लिम लड़कियों को लेकर कहा है,
“अगर वो यह फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी, मैं हिजाब पहनूंगी तो अब्बा-अम्मी पहले बोलेंगे कि बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे. हिजाब-नकाब को पहनेंगे, कॉलेज भी जाएंगे, डॉक्टर भी बनेंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन तुम याद रखना…शायद मैं जिंदा नहीं रहूंगा, तुम देखना एक दिन इस देश की बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी.”
असदुद्दीन ओवैसी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या है कर्नाटक का हिजाब विवाद?
कर्नाटक में यह विवाद तब शुरू हुआ, जब उडुपी में 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण क्लास रूम में बैठने से रोका गया. यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट में विचाराधीन भी है.
ओवैसी के बयान पर बीजेपी-एसपी ने साधा निशाना
ADVERTISEMENT
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है, “असदुद्दीन ओवैसी का यह मुगालता, मुगालता ही रहेगा. वो मुस्लिम महिलाओं को पर्दे में रखना चाहते हैं…ये उनकी दकियानूसी और कट्टरपंथी सोच है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने आज तीन तलाक से उन्मूलन देने का काम किया है. असदुद्दीन ओवैसी की इन बातों में अब मुस्लिम महिलाएं फंसने वाली नहीं हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “ये कट्टरपंथी मौलानाओं के दवाब में…इस तरह की बयानबाजी करके लोगों को भड़काने की कोशिश करते रहें, लेकिन अब मजहबी आधार पर कोई भी ध्रुवीकरण नहीं होगा. अब विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़े जाएंगे.”
वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीतेंद्र सिंह यादव ने कहा है, “प्रदेश में बीजेपी और ओवैसी चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं और ऐसे में ओवैसी का यह बयान प्रदेश में माहौल खराब करने का काम करेगा, लेकिन जनता अमन और चैन चाहती है.”
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रही है. AIMIM ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’ के तहत चुनाव मैदान में है. इस मोर्चे में AIMIM के अलावा बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम का भारत मुक्ति मोर्चा शामिल है.
गठबंधन का ऐलान करने के बाद AIMIM चीफ ने कहा था, “अगर ये गठबंधन सत्ता में आता है, तो दो मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे. एक मुख्यमंत्री दलित होगा, जबकि दूसरा ओबीसी समाज से. इतना ही नहीं तीन डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे. इनमें मुस्लिम समुदाय का भी होगा.”
अलीगढ़: SP नेता रुबीना बोलीं, ‘हिजाब-आंचल पर हाथ डालने वालों के हाथ काट दिए जाएंगे’
ADVERTISEMENT