उमेश पाल हत्या केस: MLA सिद्धार्थनाथ सिंह ने की मृतक के परिजन से मुलाकात, योगी सरकार को लेकर ये कहा

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. आपको बता दें कि प्रयागराज में बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज यानी रविवार को उमेश पाल के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने घर पहुंच कर उमेश की मां का ढांढस बांधा. वहीं, सिंह ने उमेश पाल की पत्नी और अन्य करीबियों से अलग से मुलाकात की.

उमेश के परिवार से मुलाकात के बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यूपी तक से बातचीत में कहा, “मैं यहां का स्थानीय विधायक हूं और मुख्यमंत्री से बात करके परिवार से मिलने आया हूं. पूरी सरकार का संदेश है, सरकार उमेश पाल के परिवार के साथ है. उनके परिवार से मेरा संबंध रहा है मैं मिलता रहा हूं. मैं उनसे बस एक चीज कह कर आया हूं कि अब क्या कार्रवाई होनी है, कैसे होनी है, इसकी चिंता ना करें. मुख्यमंत्री खुद कह चुके हैं सदन में कि ऐसी माफिया को मिट्टी में मिला कर रहेंगे और हमारे मुख्यमंत्री की कथनी करनी में अंतर नहीं होता, उसका इंतजार करें.”

6 साल में माफियाओं पर बहुत काम किया है: सिंह

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, “6 साल में माफियाओं पर बहुत काम किया है. अतीक अहमद की करीब 13 सौ करोड़ से अधिक जमीन जिसको कब्जा किया था. उसको खाली करवाकर अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अन्य जगहों पर कार्रवाई भी हो रही है. मैंने अपने चुनाव में कहा था कि हमने प्रयागराज से 80 फीसदी माफियागिरी हटा दी है. 20 परसेंट बच गए हैं. उस 20 परसेंट में भी इन लोगों ने बड़ी हिम्मत की है और जब फन उठाया है तो उस फन को कुचलना भी योगी सरकार को आता है.”

उन्होंने कहा, “सरकार हर चुनौती से निपटना जानती है. मगर कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की अच्छी रहे और हर व्यक्ति सुरक्षित रहे, यह बीजेपी का संकल्प है.”

ADVERTISEMENT

‘पूजा पाल गवाही नहीं दे रही हैं’

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, “पूजा पाल सम्मानित विधायक हैं, मगर वह गवाही नहीं दे रही हैं. उनसे पूछा जाए कि पति तो आपके थे, आपने गवाही देने से इंकार क्यों कर दिया? वह गवाही क्यों नहीं दे रही हैं? इसका जवाब पूजा पाल को देना पड़ेगा और यह भी जवाब देना पड़ेगा कि जिस पार्टी से अतीक अहमद स्वयं वहां सांसद रहा है, उस पार्टी में आप वहीं से विधायक हैं.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “प्रयागराज का पूरा पाल समाज समझता है और वह समाज खुलकर कहता है कि जिसने हत्या की, जिस पार्टी ने अतीक अहमद को संरक्षण दिया था और वहीं से सांसद था आप उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गईं.”

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT