सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर वार्ड बॉय ने मांगे पैसे, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले (shahjahanpur news) में इन दिनों सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से दवा के नाम पर वसूली करने का वीडियो सोशल…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले (shahjahanpur news) में इन दिनों सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से दवा के नाम पर वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वार्ड बॉय डॉक्टर की सीट पर बैठ कर मरीजों को दवाई बांटा जा रहा है और दवा के नाम पर उनसे रुपये वसूले जा रहे हैं.
वायरल वीडियो को देखकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड बॉय को सस्पेंड करके विभागीय जांच शुरू कर दी है. दरअसल, वायरल वीडियो मदनापुर ब्लॉक के बरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है, जिसमें राजेश कुमार नाम का वार्ड बॉय डॉक्टर की सीट पर बैठकर बीमार लोगों को दवा बांटा जा रहा है और इलाज कर दवा के नाम पर उनसे पैसे वसूल रहा है.
यही नहीं, बल्कि वार्ड बॉय सरकारी स्वास्थ्य केंद्र को प्राइवेट क्लीनिक की तरह इस्तेमाल कर रहा था. अवैध वसूली से तंग आकर स्थानीय लोगों ने उसका पैसा वसूलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ग्रामीणों की मानें तो वार्ड बॉय अपने आपको डॉक्टर बता कर उनसे दवा और इलाज के नाम पर पैसे वसूलता है. वायरल वीडियो के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड बॉय को सस्पेंड कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रभारी सीएमओ डॉक्टर रोहतास कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड बॉय को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. वायरल वीडियो गुरुवार को हमारे संज्ञान में आया था, जिसके बाद आज वार्ड बॉय के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ADVERTISEMENT