‘मिट्टी में मिला देंगे…’, सीएम योगी के बयान पर सपा सांसद ने कहा- ये गुरूर है

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal Murder) की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार को इस हत्याकांड की गूंज विधानसभा तक पहुंच गई. उमेश पाल हत्याकांड पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद जवाब दिया. सीएम योगी ने सदन में अपराधियों के प्रति अपने तेवर और इरादे व्यक्त करते हुए कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे.

सपा सांसद ने सीएम योगी पर किया पलटवार

सीएम योगी के इसी बयान पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये असंसदीय शब्द हैं. पढ़े-लिखे आदमी को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. इससे गुरूर झलकता है. क्राइम कंट्रोल पर कहा कि देश को 50 दिनों में 50 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. सपा सांसद ने कहा कि इन माफियाओं पर कंट्रोल करने के लिए पॉलिसी बननी चाहिए.

विधानसभा में सीएम योगी ने कही थी ये बात

बता दें कि कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में सीएम ने कहा कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीड़ित परिवारों ने मुकदमा दर्ज कराया. वह समाजवादी पार्टी के द्वारा पोषित माफिया है. इस दौरान सीएम ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. उन्होंने कहा कि हमने अतीक की कमर तोड़ने का काम किया है.विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को सरपरस्त हैं. सीएम ने कहा कि इनके रग-रग में अपराध भरा हुआ है. सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में यह कृत्य किया है, वह उत्तर प्रदेश के बाहर है. वह माफिया समाजवादी पार्टी के सहयोग से बार-बार विधायक और सांसद बना

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT