कानपुर अग्निकांड: मृतका के बेटे का वीडियो- ‘मेरी मम्मी जल रही हैं’, SDM समेत 40 पर केस
Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सोमवार को एक बड़ी घटना घटी. जिले के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में अतिक्रमण…
ADVERTISEMENT
Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सोमवार को एक बड़ी घटना घटी. जिले के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई. आपको बता दें कि कि पुलिस-प्रशासन सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने गया था और इसी दौरान यह घटना घटी. पुलिस फोर्स और अफसरों के सामने दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, अपनी पत्नी और बेटी को बचाने में कृष्ण गोपाल दीक्षित बुरी तरह झुलस गए. वहीं, अब इस मामले में परिजनों की शिकायत पर एसडीएम मैथा ज्ञानेंश्वर प्रसाद, रुरा एसएचओ दिनेश गौतम, लेखपाल अशोक सिंह समेत 40 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
पीड़ित शख्स ने कहीं ये बातें
कृष्ण गोपाल दीक्षित ने कहा, “पुलिस वाले, थाना रूरा के एसडीएम, कानूनगो, तहसीलदार और लेखपाल आय थे. हमने रिक्वेस्ट की कि हमारी जमीन की व्यवस्था नहीं है…गाली गलौज करने लगे और बोला कुछ नहीं है, सब गिरा दिया. शंकर भगवान मंदिर था वह गिरा दिया. कटिया मशीन गिरा दी. हमारा बंगला (झोपड़ी) गिराने लगे. उसके अंदर हमारी बिटिया-पत्नी थी. गांव की आठ 10 लोग थे, वो कह रहे थे सब को जला दो. उन लोगों ने आग लगा दी और भाग गए, जिसमें मेरी बिटिया नेहा दिक्षित और पत्नी प्रमिला दीक्षित खत्म हो गई.
उनकी मांग है कि दोषियों के ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज हो और उनके लड़कों को सरकारी नौकरी मिले, पांच बीघा के पट्टे की जमीन मिले. साथ ही उन्होंने 5 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की मांग की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि सोमवार शाम हुई इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में से एक में महिला के बेटे की आवाज आती है. वह जलती हुई आग को देखकर रोते-बिलखते हुए कह रहा है, “देखो मेरी मम्मी जल रहीं हैं…वह सब गाड़ी छोड़कर चले गए हैं.”
पुलिस-प्रशासन अतिक्रमण हटाने क्यों गया था?
दरअसल, मैथा तहसील के मड़ौली गांव में कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ गांव के ही एक शख्स ने अवैध कब्जा करने की शिकायत की थी. कृष्ण गोपाल दीक्षित के खिलाफ शिकायत करने करने वाला भी उन्हीं की बिरादरी का है. इसके बाद सोमवार को एसडीएम के साथ पुलिस और राजस्व की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थीं.
कानपुर के कमिश्नर राजशेखर ने कहा, “हम लोग पीड़ित के लगाए आरोपों की जांच कर रहे हैं. इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा छोड़ा नहीं जाएगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT