इटावा: खुशी-खुशी हुई गोदभराई, अब शादी से 2 दिन पहले घर से फेशियल कराने निकला दूल्हा हुआ फरार
Etawah News: शादी विवाह का अवसर शुभ और खुशियों का माना जाता है, लेकिन आज कल शादी के कार्यक्रमों के दौरान हैरान कर देने वाली…
ADVERTISEMENT
Etawah News: शादी विवाह का अवसर शुभ और खुशियों का माना जाता है, लेकिन आज कल शादी के कार्यक्रमों के दौरान हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सामने आया है. यहां दूल्हा बनने जा रहा एक युवक अपनी शादी से पहले ही फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, अपने चचेरे छोटे भाई के साथ घर से फेशियल कराने निकला युवक अपने छोटे भाई के साथ गायब हो गया. परिजनों ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. अब परिजनों ने पुलिस में दोनों के गुमशुदगी होने की शिकायत दर्ज करवाई हैं.
विस्तार से जानिए हैरान कर देने वाला मामला
ये पूरा मामला इटावा जनपद के थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत खडकौली गांव से सामने आया है. यहां किशन तिवारी नाम का युवक लखनऊ के एक प्राइवेट होटल में एसी का इंजीनियर है. वह अपने चचेरे छोटे भाई के साथ बीते रविवार से ही लापता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी 15 फरवरी को उसकी बारात जानी थी. उसके विवाह का कार्यक्रम था. दो महीने पहले गोदभराई का कार्यक्रम भी हुआ था. शादी की रस्में निभाई जा रही थी, लेकिन दुल्हा अपने चचेरे छोटे भाई के साथ ही लापता हो गया है.
घर से फेशियल कराने निकला था
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि दुल्हा बनने जा रहा किशन तिवारी अपने चचेरे छोटे भाई को साथ लेकर फेशियल कराने के लिए घर से निकला था. 2 दिन बाद शादी थी, इसलिए परिजनों ने जाने दिया. मगर तभी से वह दोनों वापस घर नहीं आए. परिजनों के मुताबिक, युवक अपनी शादी के कार्ड भी खुद ही बांट रहा था. होने वाली दुल्हन से भी उसकी बात करवा दी गई थी. मगर वह अचानक अपने छोटे भाई के साथ गायब हो गया है.
बता दें कि परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पुलिस दोनों को तलाशने की कोशिश कर रही है. चचेरे छोटे भाई को तलाश कर लिया गया है. मगर अभी तक दुल्हा बनने वाले युवक का पता नहीं चला है.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया, “थाना बसरेहर क्षेत्र के खड़कौली गांव से 12 तारीख को दो लोगों की गायब होने की सूचना मिली थी. उनकी गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी. एक छोटे भाई की बरामदगी चित्रकूट से कर ली गई है, जो दूसरा किशन जिसकी शादी होनी थी उसकी खोजबीन जारी है. उसकी आज बारात जानी थी. आज शादी का कार्यक्रम था, बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT