Sambhal News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल शूटआउट में शामिल बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक 2 बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिरा चुकी है. अब इसी एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी से संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने पुलिस को नसीहत दे डाली है.
समाजवादी पार्टी से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, “जहां तक एनकाउंटर की बात है, हमारे सामने कानून और संविधान है. तो कानून और संविधान के हिसाब से कार्रवाई होनी चाहिए. गलत कार्रवाई करने पर भी संविधान के अनुसार ही कार्रवाई होनी चाहिए.”
अपराधियों पर ये बोले
समाजवादी पार्टी से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अपराधियों को लेकर कहा कि जो भी बदमाश या इस किस्म के लोग हैं, लोगों पर जुल्म करके जान ले रहे है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करना भी बहुत जरूरी है. बता दें कि समाजवादी पार्टी से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों से अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं.
गोलियों और बमों से सरेआम हुआ था उमेश पाल और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला
गौरतलब है कि बीते दिनों प्रयागराज में उमेश पाल की गोली और बमों से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान उमेश पाल की सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के 2 जवानों की भी मौत हो गई थी. इस घटना से यूपी में हड़कंप मच गया था. राजनीति भी गरमा गई थी. इस मामले में माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आ रहा है. अतीक, अतीक की पत्नी और उसके बेटे के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस को अतीक के बेटे की तलाश भी है.