कानपुर: पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर मौलवी को पीट दिया! दुकाने हुईं बंद, फिर ये हुआ

सिमर चावला

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस वक्त हंगामा हो गया जब कुछ पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर एक मौलवी के साथ मारपीट कर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस वक्त हंगामा हो गया जब कुछ पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर एक मौलवी के साथ मारपीट कर डाली. पुलिस की इस हरकत से नाराज लोगों ने अपनी दुकानों को फौरन बंद कर दिया और लोग सड़कों पर उतर आए. ये देख पुलिस के आला अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे और माहौल को बिगड़ने से बचा लिया. 

फिलहाल पुलिस के बड़े अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की है. मगर ये घटना सामने आते ही कुछ देर के लिए कानपुर में तनाव पैदा हो गया. पुलिस द्वारा लोगों से दुकान खोलने की अपील भी की गई है.  

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, बेकनगंज थाना इंस्पेक्टर अपनी फोर्स के साथ मार्केट में गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें रोड के बीच एक गाड़ी खड़ी दिखी. गाड़ी का मालिक मौलवी नमाज पढ़ने गया हुआ था. पीड़ित मौलवी के मुताबिक, वह जैसे ही बाहर आया तभी पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी और पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट भी की. 

यह भी पढ़ें...

यह देखते ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान नारेबाजी भी होने लगी और लोग अपनी दुकानों को बंद करके सड़कों पर उतर आए. मामला ज्यादा तूल पकड़ता, उससे पहले ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को शांत कराने के बाद उन्हें आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया गया.

शहर काजी भी मौके पर पहुंच गए

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर काजी भी मौके पर पहुंचे. शहर काजी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा इंस्पेक्टर के ट्रांसफर किए जाने का आश्वासन दिया गया है. हमें पूरी उम्मीद है कि उसका जल्द ट्रांसफर कर दिया जाएगा. 

पुलिस ने क्या कहा

इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने कहा, “ट्रैफिक को लेकर पुलिस और दूसरे पक्ष में टकराव हो गया था. आरोप है कि मारपीट की गई है. अगर ऐसा है तो गलत है. पुलिस को मारने का अधिकार नहीं है. अगर ट्रैफिक का कुछ विवाद है तो पुलिस के पास चालान करने का अधिकार है. हमने पीड़ित पक्ष और शहर काजी से बात की है. हम अपील करते हैं कि दुकान खोलें और शांति बनाएं रखी जाए.”

    follow whatsapp