ऐश-आराम से भरपूर है करौली बाबा का आश्रम, UP Tak पहुंचा इसके अंदर, आप भी देखिए नजारा
Kanpur News: इन दिनों कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा के साथ-साथ उनका आश्रम भी सुर्खियां में है. इस बात की चर्चा खूब…
ADVERTISEMENT

Kanpur News: इन दिनों कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा के साथ-साथ उनका आश्रम भी सुर्खियां में है. इस बात की चर्चा खूब तेज है कि करौली बाबा का आश्रम किसी मजबूत किले से कम नहीं है. सनिगवां गांव से 7.4 किलोमीटर दूर बियाबान में बने इस आश्रम में सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. आश्रम में बैंक एटीएम है, तो फ्लाइट से लेकर ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है. इस परिसर की निगरानी पूर्व जवानों के हाथों में है.









