रेंजरोवर की डिफेंडर से चलते हैं कानपुर के करौली बाबा, काफिले में करोड़ों की गाड़ियां, देखिए जलवा
Kanpur News: अपने आश्रम में डॉक्टर की पिटाई मामले के बाद संतोष सिंह भदौरिया उर्फ कानपुर वाले करौली बाबा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.…
ADVERTISEMENT

Kanpur News: अपने आश्रम में डॉक्टर की पिटाई मामले के बाद संतोष सिंह भदौरिया उर्फ कानपुर वाले करौली बाबा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर बाबा के कई दावे वायरल हो रहे हैं. इस बीच यूपी तक की टीम ने बाबा के आश्रम में जाकर उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में कुछ अहम जानकारियां हासिल की हैं. ऐसा कहा जाता है कि किसान नेता रहे संतोष सिंह भादौरिया ने बाबा करौली बनते ही कुछ ही सालों में अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली. इसी के साथ उन्होंने महंगा और स्टाइलिश रहन सहन भी मेंटेन करा हुआ है. इसी में शामिल है उनकी करोड़ों रुपये की गाड़ियां का जखीरा, जिसे बाबा खुद और उनके सुरक्षाकर्मी चलते हैं. बाबा के आश्रम में लाइन लगाकर करोड़ों रुपये की कीमत की गाड़ियां मौजूद हैं. आश्रम के ही अंदर एक बड़ा सा गैराज है, जहां पर बाबा की ये सारी गाड़ियां खड़ी होती हैं. इस गैराज में 30 गाड़ियां खड़े होने की जगह है.