ब्लैंक चेक लेकर करौली बाबा के आश्रम पहुंचा वकील, दिया चैलेंज- आंख ठीक करो, अमाउंट भर लो

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कानपुर स्थित अपने आश्रम में एक डॉक्टर की पिटाई मामले को लेकर सुर्खियों में आए संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. एक तरफ इस विवाद के बाद बाबा अपने ‘चमत्कार’ के दम पर एक से बढ़कर एक मसलों को सुलझाने का दावा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ एक वकील ने बाबा के लिए चैलेंज पेश कर दिया है. वकील अनिरुद्ध जैसवाल ने कहा कि वह उनके ड्राइवर की आंख ठीक कर दें और इसके बदले ब्लैंक चेक ले लें.

कानपुर के बाबा करौली शंकर धाम में पहुंचकर चैलेंज देते हुए वकील ने कहा, “मेरे ड्राइवर की एक आंख जो एक्सीडेंट में खराब हो गई थी वह बाबा ठीक कर दें, तो मैं यह ब्लैंक चेक उनको दे दूंगा और अगर नहीं ठीक कर पाए तो यह फालतू के दावा करना छोड़ दें.”

वकील ने कहा, “मैं खुद सनातनी हूं. जनेयूधारी हूं. बाबा को चैलेंज देता हूं कि इसकी एक आंख सही कर के दिखाएं. वहीं, ड्राइवर ने ब्लैंक चेक दिखाते हुए कहा कि ‘एक से डेढ़ लाख देने को तैयार, सही कर दें आंख.”

कौन हैं ये बाबा?

आपको बता दें कि जब ये बाबा किसान नेता थे, तब इनकी पहचान संतोष सिंह भदौरिया की थी. मगर पिछले कुछ सालों में इनकी पहचान करौली बाबा की हो गई है. ये बाबा रहने वाले तो उन्नाव के हैं, लेकिन गंगा पार कानपुर में एक ज़मीन पर आश्रम बनाकर बाबा बन गए. बाबा के दरबार में जाने के लिए भक्तों को 100 रुपये की पर्ची कटानी पड़ती है और विशेष पूजन के लिए विशेष दान करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी तक से बातचीत में बाबा ने किए ये 5 बड़े दावे

“भारत पाकिस्तान के रिश्ते सुलझा सकता हूं.”
“मेरे आश्रम में आने वाले में से कोरोना से कोई नहीं मरा, दावा करता हूं.”
“अतीक अहमद के शूटरों को भी ढूंढने में कर सकते हैं यूपी पुलिस की मदद. यहां आकर एक दिन करना होगा अनुष्ठान.”
“यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध को रोक सकता हूं.”
“मैं भूत काल को दिमाग से मिटा देता हूं, जिससे आदमी खुद ही ठीक हो जाता है. मैंने सिद्धियां प्राप्त की हैं.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT