लेटेस्ट न्यूज़

‘मोदी जी बहुत महंगाई कर दी, पेंसिल-रबड़ के दाम बढ़ा दिए’, PM को लिखे पत्र में UP की बच्ची

नीरज श्रीवास्तव

Letter to PM : ‘मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है. पेंसिल, रबड़ और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं.’ यह शब्द किसी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Letter to PM : ‘मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है. पेंसिल, रबड़ और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं.’ यह शब्द किसी राजनीतिक दल के नेता के नहीं बल्कि यूपी के कन्नौज निवासी कक्षा 1 में पढ़ने वाली 5 साल की बच्ची कृति दुबे के हैं. जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बढ़ती महंगाई की शिकायत करते हुए एक पत्र लिखा है. बता दें कि कृति दुबे के इस पात्र की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें...