लेटेस्ट न्यूज़

अलीगढ़ में बैंडबाजों संग बारात लेकर निकला दुल्हा पहुंच गया थाने, बड़े भाई से हो गई दुल्हन की शादी

अकरम खान

Aligarh News : अलीगढ़ के अकराबाद थाने में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पुलिस बारात लेकर निकले एक दूल्हे को ही उठाकर थाने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Aligarh News : अलीगढ़ के अकराबाद थाने में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पुलिस बारात लेकर निकले एक दूल्हे को ही उठाकर थाने ले आई. बाद में बताया गया कि दूल्हा एक चोरी की घटना में वांछित चल रहा था, जिसकी लोकेशन पर पुलिस काम कर रही थी. मौका मिलते ही पुलिस दूल्हे को रास्ते में से उठाकर थाने ले आई. जहां पूछताछ करने पर उसने अपना चोरी की घटना आमीन शामिल होना क़ुबूल कर लिया. पुलिस ने बाक़ायदा उसकी निशानदेही पर चोरी हुई शराब की पेटियां व तम्बाकू की बारी बरामद की है.

यह भी पढ़ें...