संगठन का माइक्रोमैनेजमेंट और CM योगी का प्रचार… ऐसे बनी यूपी में BJP की ट्रिपल इंजन की सरकार
UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी की निकाय चुनाव की जीत ने योगी का कद पार्टी में एकबार फिर बढ़ाया तो सुनील बंसल की जगह…
ADVERTISEMENT

सीएम योगी आदित्यनाथ
UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी की निकाय चुनाव की जीत ने योगी का कद पार्टी में एकबार फिर बढ़ाया तो सुनील बंसल की जगह आये नए संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को अपनी पहचान दे दी. निकाय चुनाव के नतीजों और दो विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत में सबसे अहम भूमिका खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की थी. जिन्होंने यूपी में अपने मेहनत और करिश्मे से निकाय चुनाव में एक नई इबारत लिख दी. ऐसा इतिहास ही रच गया जब बीजेपी ने सभी 17 मेयर की सीटें 199 में 88 नगर पालिका अध्यक्ष और 544 नगर पंचायतअध्यक्ष में 191 सीटें जीत ली.









