बड़ी खबर राजनीति

संगठन का माइक्रोमैनेजमेंट और CM योगी का प्रचार… ऐसे बनी यूपी में BJP की ट्रिपल इंजन की सरकार

सीएम योगी आदित्यनाथ
फोटो - बीजेपी ट्वीटर

UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी की निकाय चुनाव की जीत ने योगी का कद पार्टी में एकबार फिर बढ़ाया तो सुनील बंसल की जगह आये नए संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को अपनी पहचान दे दी. निकाय चुनाव के नतीजों और दो विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत में सबसे अहम भूमिका खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की थी. जिन्होंने यूपी में अपने मेहनत और करिश्मे से निकाय चुनाव में एक नई इबारत लिख दी. ऐसा इतिहास ही रच गया जब बीजेपी ने सभी 17 मेयर की सीटें 199 में 88 नगर पालिका अध्यक्ष और 544 नगर पंचायतअध्यक्ष में 191 सीटें जीत ली.

कर्नाटक चुनाव का दिखा असर

जब कर्नाटक मैं मोदी मैजिक नहीं चला और बीजेपी कांग्रेस के आगे चारों खाने चित हो गई. तभी उत्तर प्रदेश से बीजेपी के लिए निकाय चुनाव की जो सुखद खबर आई उसने पार्टी के निराशा भरे भाव को थोड़ा कम कर दिया. यूं तो इन दोनों चुनाव को कहीं से जोड़ा नहीं जा सकता लेकिन अंदरखाने बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव ने सियासत की तपती गर्मी में बारिश के बूंदों का एहसास करा दिया. उचटे मन से ही सही लेकिन पार्टी ने जश्न मना कर यह दिखाने की कोशिश की कि उत्तर प्रदेश कि सियासत पर कर्नाटक का कोई असर नहीं है.

शनिवार को जब मतगणना चल रही थी तब यूपी के निकाय चुनाव में बीजेपी स्वीप कर रही थी लेकिन कर्नाटक चुनाव नतीजों ने बीजेपी के दफ्तर को बोझिल भाव से भर दिया था. पार्टी दफ्तर में बमुश्किल 40-50 कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे, जिन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि निकाय चुनाव के जीत का जश्न मनाए या कर्नाटक के हार का गम. कार्यकर्ताओं में निराशा का भाव ना रहे इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के पार्टी दफ्तर पहुंचे. आतिशबाजी हुई एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई गई लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक के नतीजों पर चुप रहना ही बेहतर समझा.

लखनऊ के पार्टी दफ्तर में कर्नाटक के रुझान आते ही बीजेपी नेताओं के चेहरे मुरझाये हुए थे लेकिन बीजेपी दफ्तर के पहले तल्ले पर बना निकाय चुनाव के कंट्रोल रूम में काफी गहमागहमी थी. इस कंट्रोल रूम पर नजर थी संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की जो पल-पल नगर निगम के मेयर के सीटों,नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष की गिनती पर अपनी नजर बनाए हुए थे. जैसे ही मुरादाबाद मेयर की सीट बीजेपी ने लगभग करीब साढ़े तीन हजार से जीती वैसे ही बीजेपी के कंट्रोल रूम में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि बाकी तमाम सीटों पर बीजेपी निर्णायक बढ़त बना चुकी थी.

यूपी में जीत के लिए पार्टी ने बनाई थी ये रणनीति

धर्मपाल सिंह के लिए यह खुद को साबित करने का मौका था. जिस विशाल संगठन को सुनील बंसल, धर्मपाल सिंह के हवाले करके गए थे उसे संभालने का यह सुनहरा मौका था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. निकाय चुनाव को लेकर धर्मपाल सिंह ने माइक्रोलेवल पर दो प्रयोग किए एक था. बूथ विजय अभियान, जिसमें बूथ के सभी कार्यकर्ताओं को 3 दिन पहले घर घर पर्चियां पहुंचाने और मतदाताओं के घर-घर पंहुचने का जिम्मा दिया गया था. दूसरा हर बूथ पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की कई टोली बनाई थी जो एक दूसरे के कामों पर नजर रख रही थी और हर छोटी बड़ी बात कंट्रोल रूम को रिपोर्ट की जाती थी. योगी और संगठन की मेहनत ने बीजेपी की प्रचंड जीत का रास्ता प्रशस्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

महिला पहलवानों को लेकर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बाराबंकी में कह दी बड़ी बात निरहुआ-आम्रपाली की हो गई ‘शादी’? दोनों के गले में दिखा माला आजमगढ़: ट्रक ने हाथी को मारी टक्कर, गंभीर रूप से हुआ घायल क्या आपको पता है कि ताजमहल को दिया जाता है स्पा, जानें कैसे? मथुरा पहुंची दिशा पाटनी, हाथियों के लिए काटे तरबूज, कही दिल छू लेने वाली बात स्वरा भास्कर ने तस्वीर से दी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज, बताया कब होगी डिलीवरी जब मालती ने शर्ट पहन शेयर की फोटो, भाई दीपक चाहर ने यूं की टांग खिंचाई खास किस्म की लकड़ी से बनाए जा रहे राम मंदिर के दरवाजे, सैकड़ों साल तक नहीं पड़ेगा फर्क! कैफ के बेटे से धोनी ने कही ऐसी बात कि खुश हो गया बच्चा, जानें कहां मिले ये दोनों परिवार मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का स्विमिंग पूल वाला वीडियो आया सामने कौन है ये मिस्ट्रीमैन जिसको नवाजुद्दीन की वाइफ कर रहीं ‘डेट’? सामने आई ये बात यूपी के इन 16 जिलों में जल्द खुलने वाले हैं सैनिक स्कूल UP के स्टार रिंकू सिंह के सिक्स पैक एब्स देख हीरो भी शरमा जाएं, मालदीव की तस्वीरें आईं सामने ऑस्ट्रेलिया की सारा स्टोरी ने हिंदी में दी CM योगी को जन्मदिन की बधाई, जानिए कौन हैं ये टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में यूपी के ये 2 विश्वविद्यालय शामिल, जानें IPL फाइनल जीत पत्नी संग इस देश में छुट्टी मनाने पहुंचे दीपक चाहर, देखें Photos यूपी के IPL प्लेयर यश दयाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की विवादित पोस्ट फिर मांगी माफी NIRF-2023 की रैंकिंग्स में IIT कानपुर का जलवा, इंजीनियरिंग कैटेगरी में मिला यह स्थान मात्र इतने पैसों में हो जाती है IIT-BHU में बीटेक, फिर लगता है लाखों का पैकेज! जन्मदिन की बधाई देते हुए PM मोदी ने कही ये खास बात, CM योगी ने दिया ये जवाब