साजिश करने वालों को पहचान गईं अनुप्रिया पटेल? जानिए किसको कहा कि डरती नहीं हूं मैं

यूपी तक

UP News: अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने जन स्वाभिमान दिवस पर कहा कि पार्टी को तोड़ने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन वह किसी साजिश से नहीं डरतीं। जानिए किसे दी चेतावनी।

ADVERTISEMENT

अनुप्रिया पटेल, अपना दल एस, साजिश, विपक्षी चाल, डॉ सोनेलाल पटेल, जन स्वाभिमान दिवस, caste census, Anupriya Patel speech, Apna Dal politics, UP politics, NDA alliance, social justice
UP News (अनुप्रिया पटेल)
social share
google news

अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपने विरोधियों को साफ संदेश देते हुए कहा है कि पार्टी किसी भी साजिश या दबाव से डरने वाली नहीं है. उन्होंने यह बात लखनऊ के रविंद्रालय में ‘जन स्वाभिमान दिवस’ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही. यह कार्यक्रम डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित किया गया था.

इस कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "जो लोग पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वो जान लें कि हम डरते नहीं हैं. साजिशें हमेशा ताकतवर और ईमानदार लोगों के खिलाफ होती हैं, और हम उसे पहचान चुके हैं." उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपना दल (सोनेलाल) को उत्तर प्रदेश की नंबर एक पार्टी बनाने का संकल्प लें.

जातीय जनगणना की वकालत

अनुप्रिया ने यह भी कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल का सपना जातीय जनगणना था, जिसे पार्टी अपने गठन के समय से ही प्राथमिकता देती रही है. उन्होंने केंद्र सरकार के इस दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए इसे "सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की दिशा में बड़ा कदम" बताया.

यह भी पढ़ें...

पार्टी में पूरी एकजुटता

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने भी कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय के लिए पूरी तरह समर्पित है. उन्होंने कहा, "हम हर पीड़ित के साथ खड़े हैं और हर हमले और साजिश का जवाब देंगे."

यूपी विधानसभा में 13 विधायक

गौरतलब है कि अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ एनडीए का हिस्सा है और उसके पास उत्तर प्रदेश विधानसभा में 13 विधायक हैं. पार्टी पूर्वांचल और पिछड़े वर्गों में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जानी जाती है.

    follow whatsapp