राजा जी के दिलवा टूट जाई में नाराज शिवानी को मनाते नजर आए पवन सिंह, हर किसी को पसंद आ रही दोनों की जुगलबंदी

यूपी तक

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार और फैंस के चहेते पवन सिंह अपने दमदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ आज भी फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल है.

ADVERTISEMENT

pawan singh superhit song
pawan singh superhit song
social share
google news

भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार और फैंस के चहेते पवन सिंह अपने दमदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ आज भी फैंस की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. इस गाने में पवन सिंह नाराज शिवानी को मनाते हुए नजर आते हैं, जिसकी नटखट और रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है. इसमें दोनों की जुगलबंदी ने इस सॉन्ग को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सनसनी बना दिया है. यही वजह है कि इस गाने को अबतक 255 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ में पवन सिंह और शिवानी सिंह की आवाज का जादू देखते ही बनता है. गाने में पवन सिंह अपने अनोखे अंदाज में शिवानी को मनाने की कोशिश करते दिखाई देते हैं, जो दर्शकों के लिए एक मनोरंजक अनुभव लेकर आया है. इस गाने की शानदार बीट्स, बोल और वीडियो की शानदार सिनेमैटोग्राफी ने इसे एक परफेक्ट डांस नंबर बना दिया है. फैंस सोशल मीडिया पर इस जोड़ी की तारीफ करते नहीं थकते हैं. कई लोग इस गाने को शादी-पार्टियों के लिए अपना फेवरेट बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि इस गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा है. वहीं, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब के डीआरएस म्यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है. पवन सिंह का यह गाना 30 अप्रैल, 2024 का है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा था. शिवानी सिंह की मधुर आवाज और पवन सिंह की दमदार परफॉर्मेंस ने इस गाने को खास बनाया है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह गाना न सिर्फ बिहार-यूपी में, बल्कि देश-विदेश में भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच धूम मचा रहा है.

    follow whatsapp