लेटेस्ट न्यूज़

ए राजा हमके बनारस घुमाई दा... अपने बालम से लड़की की इस प्यारी मनुहार पर भोजपुरी समाज फिदा

दीक्षा सिंह

भोजपुरी का सुपरहिट गाना 'ए राजा हमके बनारस घुमाई दा' के रील आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ये गाना भोजपुरिया स्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव और खूश्बू तिवारी ने गाया है.

ADVERTISEMENT

Nirahua superhit song
Nirahua superhit song
social share

भोजपुरी का सुपरहिट गाना 'ए राजा हमके बनारस घुमाई दा' के रील आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ये गाना भोजपुरिया स्टार निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव और खूश्बू तिवारी ने गाया है. अभी तक इस गाने को 274 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव के हैं.

यह भी पढ़ें...