UP weather update: मौसम विभाग ने यूपी के 50 शहरों में वज्रपात, 12 में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया, 3 जुलाई का IMD का अपडेट देखिए

यूपी तक

3 जुलाई को यूपी के 50 से अधिक जिलों में वज्रपात और आंधी-तूफान का खतरा, 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी. जानें अपने शहर का मौसम हाल.

ADVERTISEMENT

ओडिशा मौसम
UP weather alert, 3 July IMD alert
social share
google news

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 3 जुलाई 2025 के लिए यूपी के 50 से अधिक जिलों में वज्रपात और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. इनमें से 12 जिलों में भारी वर्षा का विशेष अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इन जिलों में हो सकता है वज्रपात और तेज गरज-चमक

मौसम विभाग के अनुसार, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही (संत रविदास नगर), जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास वज्रपात के साथ तेज आंधी और गरज-चमक हो सकती है.

इन 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने खासतौर पर जिन 12 जिलों में भारी वर्षा (Heavy Rainfall) की चेतावनी दी है, वे हैं:

यह भी पढ़ें...

  1. बांदा
  2. चित्रकूट
  3. कौशांबी
  4. प्रयागराज
  5. सोनभद्र
  6. मिर्जापुर
  7. चंदौली
  8. संत रविदास नगर (भदोही)
  9. सहारनपुर
  10. शामली
  11. मुजफ्फरनगर
  12. बिजनौर

इन क्षेत्रों में निचले इलाकों में जलभराव, बिजली गिरने और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. लोगों को खुले स्थानों पर ना रहने की सलाह दी गई है.

ये भी देखें: अगले 7 दिनों तक दिल्ली-NCR में जानिए बारिश और मौसम का पूरा हाल

देशभर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल, IMD का बड़ा अलर्ट

केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में 3 जुलाई को मौसम का मिज़ाज बिगड़ा रहेगा. IMD के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश (पूर्व), राजस्थान (पूर्व), गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र (मध्य), नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) की संभावना है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल, कर्नाटक, असम, मेघालय, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भी भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है.

कुछ तटीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान भी आ सकते हैं — खासकर आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप, गुजरात के तटीय इलाके और अरब सागर से सटे क्षेत्र में 45 से 65 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बिजली गिरने और तेज़ हवाओं की वजह से किसानों, यात्रियों और समुद्री क्षेत्र में जाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

सावधानी बरतें, रहें अलर्ट

खराब मौसम के दौरान पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में न जाएं

बिजली के खंभों और तारों से दूरी बनाकर रखें

घर में बिजली के उपकरणों को इस्तेमाल करने से बचें

मौसम की ताज़ा जानकारी के लिए आधिकारिक चैनलों पर नज़र रखें
 

    follow whatsapp