शादी के बाद मोहम्मद शमी ने क्या किया था? हसीन जहां ने केस का फैसला आते ही पूरी कहानी सुना दी

यूपी तक

UP News: कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को झटका देते हुए हसीन जहां के पक्ष में फैसला सुनाया है. इसके बाद हसीन जहां ने अपने पूर्व पति क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर हमला बोला है और निकाह के बाद उनके साथ क्या हुआ? ये भी बताया है.

ADVERTISEMENT

Mohammed Shami, Mohammed Shami News, Hasin Jahan, Hasin Jahan news, up news, up latest news, हसीन जहां, मोहम्मद शमी, क्रिकेट, क्रिकेटर मोहम्मद शमी, यूपी न्यूज
Mohammed Shami, Mohammed Shami News, Hasin Jahan, Hasin Jahan news, up news, up latest news, हसीन जहां, मोहम्मद शमी, क्रिकेट, क्रिकेटर मोहम्मद शमी, यूपी न्यूज
social share
google news

UP News: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने एक बार फिर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. दरअसल हसीन जहां ने शमी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हसीन जहां ने भरण पोषण की रकम को लेकर केस किया था. 

अब हाईकोर्ट ने क्रिकेटर शमी को झटका देते हुए आदेश दिया है कि शमी को अपनी पत्नी और बच्ची के पालन-पोषण के लिए हर महीने 4 लाख रुपये देने होंगे. इस फैसले के बाद अब हसीन जहां ने अपनी बात रखी है और शमी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने ये भी बताया कि शादी के बाद उनके साथ शमी ने क्या किया?

ये भी पढ़ें: स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां को लेकर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, क्रिकेटर को लगा झटका

यह भी पढ़ें...

हसीन जहां ने सुनाई शादी के बाद की कहानी

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए हसीन जहां ने पूर्व पति मोहम्मद शमी पर कई बड़े आरोप लगाए. हसीन जहां ने बताया कि शादी के बाद शमी ने उनका सारा काम छिड़वा दिया था. शमी ने जबरन मेरी मॉडलिंग, सारा काम औऱ कैरियर छुड़वा दिया था. उन्होंने कहा था कि वह शादी के बाद कोई काम नहीं कर सकतीं. उन्हें हाउसवाइफ बनकर घर में ही रहना है.

हसीन जहां का कहना है कि उस समय उन्होंने ये बात मान ली थी, क्योंकि वह मोहम्मद शमी से बहुत प्यार करती थीं और पति और बच्चे के साथ रहने के लिए उन्होंने शमी की बात मान ली थी. उसके बाद से उनकी खुद की कोई इनकम नहीं है. इसलिए उनके और उनकी बेटी के भरण-पोषण की सारी जिम्मेदारी शमी को उठानी ही पड़ेगी.

शमी ने इनकार किया तो कोर्ट गए- हसीन जहां

हसीन जहां ने बताया, शमी ने इसके लिए इनकार किया तो हम कोर्ट गए. कोई भी इंसान अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकता. इस देश में कानून है. 

हसीन जहां ने बताया, रिश्ता खत्म होना कोई भी इंसान नहीं चाहता. मगर जिसके साथ आप रिश्ता जोड़ रहे हैं, वह इंसान ही गलत हो तो. वह भी इसका शिकार हो गईं. हसीन जहां ने शमी को लेकर कहा कि शमी को अपनी हर गलती को मानना चाहिए और अल्लाह से मांफी मांगनी चाहिए. शमी को अपनी बच्ची की भी कोई चिंता नहीं है. 

बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी काफी चर्चाओं में रही थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. मगर शादी के बाद इनके रिश्ते में दरार आना शुरू हो गया. इसके बाद हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए और दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों की एक बेटी भी है. 

वीडियो देखिए

    follow whatsapp