किन्नरों ने मेरे पति के प्राइवेट पार्ट काट दिया... रामपुर में पत्नी ने सन्न कर देने वाला केस बताया

आमिर खान

UP News: रामपुर में सुनील नाम के शख्स का किन्नरों ने प्राइवेट पार्ट काट दिया. 5 दिन बाद पीड़ित को होश आया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

Rampur, Rampur news, Rampur latest news, Rampur viral news, up latest news, up news, रामपुर, रामपुर न्यूज, यूपी न्यूज, किन्नर, प्राइवेट पार्ट
UP News
social share
google news

UP News: यूपी के रामपुर का एक 30 साल का शादीशुदा युवक 4-5 दिन से गायब था. दरअसल उसे बेहोश कर दिया गया था. अचानक उसकी आंख खुली. उसने खुद को अपने किन्नर दोस्त के घर पाया. मगर उसे फिर एक ऐसी बात का एहसास हुआ, जिसके बाद उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई. दरअसल आरोप है कि किन्नरों ने बेहोशी के दौरान उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. पीड़ित का कहना है कि उसके किन्नर दोस्त ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नींद की गोली मिलाकर दी थी.

सुनील के साथ किन्नरों ने किया कांड

परिवार का पालन पोषण करने के लिए किन्नरों के साथ गाने बजाने का काम करना एक शादीशुदा युवक सुनील को बहुत महंगा पड़ गया. अब पीड़ित सुनील अपने लिए इंसाफ की मांग कर रहा है और उसने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका ने प्रेमी विकास को पहले रात में अपने घर बुलाया और फिर कर दिया उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला, ऐसा क्या हुआ वहां?

यह भी पढ़ें...

पीड़ित सुनील ने अपनी आपबीती बताई, मैं थाना पटवाई का रहने वाला हूं. मेरी 2 बेटियां थी. एक बेटी खत्म हो गई. पीड़ित ने बताया, वह जागरण में झांकी का प्रोग्राम करता है. 26 जून के दिए वह प्रोग्राम करने जा रहा था. तभी उसे शाहाबाद में रहने वाली किन्नर रवीना मिली. रवीना पहले लड़का था. मगर बाद में वह लिंग परिवर्तन करवाकर किन्नर बन गया था. उसका घर में आना जान भी था. काफी सालों से काम को लेकर हमारी जान पहचान थी.

चाय के लिए घर ले गया

पीड़ित ने बताया, रवीना उसे अपने घर ले जाने की जिंद करने लगा. अधिक कहने के बाद वह उसके घर चला गया. वहां उसके दोस्त विकास और उसकी गुरु भुरी भी आ गए. उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी गई. इसे पीने के बाद वह बोहेश हो गया और उसकी आंख 4 से 5 दिन बाद ही खुली.

पीड़ित का कहना है कि तब जाकर उसे पता चला कि उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया है. पीड़ित का ये भी कहना है कि जब उसे होश आया तो रवीना के घर में कोई नहीं था. ये देख वह वहां से फौरन भाग निकला और पूरी घटना अपने परिवार को फोन पर बताई. पीड़ित का कहना है कि अब उसे सिर्फ इंसाफ चाहिए. उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई है.

पत्नी ने पुलिस को दी जानकारी

बता दें कि मामले की जानकारी पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को दी. पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति का प्राइवेट पार्ट किन्नरों ने काट दिया है. उसके पति को नशा दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पुलिस ने ये बताया

अपर पुलिस अधीक्षक (रामपुर) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, केस दर्ज कर लिया गया है. 2 आरोपी हिरासत में भी हैं. पूछताछ की जा रही है. जांच की जा रही है. 

    follow whatsapp