ये तारा-सितारा हैं... मुंबई में मराठी भाषा विवाद पर निरहुआ ने ठोक दी ताल, ठाकरे ब्रदर्स को दिया नया चैलेंज!
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ ने मुंबई में मराठी भाषा विवाद पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला. छपरा में बोले निरहुआ- "दम है तो गरीबों की बजाय मुझसे भिड़ो", राजनीतिक जमीन खत्म होने का भी आरोप लगाया. मराठी भाषा विवाद पर भोजपुरी स्टार निरहुआ का बड़ा बयान, राज और उद्धव ठाकरे को बताया बेरोजगार. बिहार में अपराध पर बोले - यूपी की तर्ज पर होगा इलाज.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और आजमगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर एक बार फिर तीखी प्रतिक्रिया दी है. निरहुआ ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है. अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए छपरा पहुंचे निरहुआ ने इन दोनों नेताओं को 'तारा-सितारा' बताते हुए चुनौती दी कि वे गरीबों की बजाय किसी बड़े से उलझकर दिखाएं. उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर दम है तो उन्हें (निरहुआ को) महाराष्ट्र से बाहर करके दिखाएं.
आपको बताएं कि निरहुआ के इस भाषाई विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया आने से शिवसेना में भी खलबली है. मंगलवार को महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री और शिवसेना नेता योगेश कदम ने निरहुआ को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे खलबली मच गई. उन्होंने यहां तक कह दिया किया हमारे शिवसैनिकों के पास उनका अड्रेस नहीं होगा. इसके बाद सवाल उठे कि क्या महाराष्ट्र के मंत्री कदम ने इस विवाद में निरहुआ को एक तरह से धमकी दी है?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में थ्री लैंग्वेज पॉलिसी पर मचे सियासी घमासान के बीच इस विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने मराठी नहीं बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई कर दी. राज ठाकरे का भी एक बयान आया था कि मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ.अब ये भाषा विवाद राजनीतिक रूप ले चुका है.
ये भी पढ़ें: क्या निरहुआ के घर पर चढे़ंगे शिवसैनिक? महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम करने लगे भोजपुरी स्टार का अड्रेस देने की बात
'गरीबों को निशाना बनाना बंद करो, मुझसे भिड़ो!'
निरहुआ ने मीडिया से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि महाराष्ट्र में रहने वाला हर व्यक्ति मराठी बोले. निरहुआ ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपना प्रदेश छोड़कर महाराष्ट्र के किसी शहर में रोजी-रोटी कमाने गया है, वह गरीब और मजबूर है.
यह भी पढ़ें...
निरहुआ ने राज और उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए कहा, 'ये दोनों भाई उन गरीब और मजलूमों पर अपनी ताकत दिखा रहे हैं. इनके इस काम का सभी को जमकर विरोध करना चाहिए.' उन्होंने ठाकरे बंधुओं को 'तारा-सितारा' कहते हुए चुनौती दी कि अगर उन्हें किसी को निशाना बनाना ही है, तो वे गरीबों की बजाय किसी बड़े शख्सियत से उलझकर दिखाएं.
ठाकरे बंधुओं की राजनीतिक जमीन खत्म, निकाय चुनाव के लिए कर रहे गंदी राजनीति: निरहुआ
भोजपुरी सुपरस्टार ने आरोप लगाया कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की राजनीतिक जमीन खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा, 'इनके पास न कोई सांसद है, न कोई विधायक. महाराष्ट्र में निकाय चुनाव आने वाले हैं, इसी कारण ये लोग अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए भाषा विवाद खड़ा कर रहे हैं.' निरहुआ ने साफ कहा कि इन 'बेरोजगार' नेताओं के पास राज्यसभा की एक भी सीट नहीं है और इनका राजनीतिक करियर 'जीरो' हो चुका है, बावजूद इसके ये देश के अन्य हिस्सों से आने वाले हिंदी भाषियों पर हमला करके गंदी राजनीति कर रहे हैं.
निरहुआ ने 2008 के भाषा विवाद का भी जिक्र किया और कहा कि उस समय भी उन्होंने चुनौती दी थी कि उनसे इस मुद्दे पर भिड़कर दिखाएं, जबकि तब उनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं था.
परिवारिक फिल्म के प्रमोशन में छपरा पहुंचे थे निरहुआ
इस बातचीत के दौरान निरहुआ ने अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म का भी जिक्र किया. निरहुआ इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए छपरा पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक और साफ-सुथरी है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है. उन्होंने दर्शकों और अपने समर्थकों से इस फिल्म को भरपूर प्यार देने का आग्रह किया.