पवन सिंह के साथ गाना गाकर रातों रात बनीं स्टार, अब बिग बॉस में उड़ाएंगी गर्दा... कौन हैं नीलम गिरी?
भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस नीलम गिरी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में जल्द ही नजर आएंगी. नीलम गिरी ने भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी के साथ कई फिल्मों में काम किया है.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस नीलम गिरी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में जल्द ही नजर आएंगी. नीलम गिरी ने भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी के साथ कई फिल्मों में काम किया है. ऐसे में नीलम गिरी की बिग बॉस में एंट्री को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं.
बिग बॉस में उड़ाएंगी गर्दा
नीलम गिरी ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस सीजन 19 का एक छोटा सा प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में वह ऑरेंज कलर के घाघरे चोली में नजर आ रही हैं. नीलम के लुक से ये साफ समझ आ रहा है कि शो में वह बिल्कुल भोजपुरिया स्टाइल में नजर आने वाली हैं. इस प्रोमो में नीलम बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से बातचीत करती हुई दिख रही हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि वह शो में गर्दा उड़ा देंगी. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नीलम इस शो में अपने फैंस को इंप्रेस कर पाती हैं या नहीं.
कौन हैं नीलम गिरी?
नीलम का जन्म 3 सितम्बर 1995 को पश्चिम बंगाल में हुआ था. लेकिन वह मूल रूप से यूपी की रहने वाली हैं. नीलम टिक टॉक से काफी फेमस हुई थीं. उन्होंने पवन सिंह के साथ एक गाने 'धनिया हमार नया बाड़ी हो' से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. रिलीज के साथ इस गाने ने खूब धमाल मचाया था और नीलम गिरी को रातों-रात सुपरस्टार बना डाला था. इसके बाद एक्ट्रेस की बाबुल फिल्म 2021 में रिलीज हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीलम और दिनेश लाल यादव के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव को डेट कर रही हैं. लेकिन अभी इसपर दोनों की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें...
धकधक गर्ल से हैं फेमस
नीलम गिरी को भोजपुरी सिनेमा की धक-धक गर्ल कहा जाता है और उनकी तुलना अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों से की जाती है. अक्षरा सिंह अपनी दमदार एक्टिंग और रोमांटिक-अक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं तो आम्रपाली दुबे अपनी हाई-एनर्जी डांस और एक्सप्रेसिव परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं. नीलम ने इन दोनों को कई मायनों में टक्कर दी है. नीलम के इंस्टाग्राम पर 4.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक बनाता है.