लेटेस्ट न्यूज़

मैं आप से एक विनती करती हूं... पवन सिंह के लिए इमोशनल पोस्ट में उनकी पत्नी ने बताया अपना दर्द, करते हैं इग्नोर

यूपी तक

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ज्योति ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.

ADVERTISEMENT

Pawan singh wife post
Pawan singh wife post
social share
google news

कभी अक्षरा सिंह के साथ अफेयर तो कभी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. इस बार पवन सिंह के चर्चा की वजह उनकी पत्नी ज्योति का इंस्टाग्राम पोस्ट है. ज्योति ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ ज्योति ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. इसमें उन्होंने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति ने पति पवन पर उन्हें अकेला छोड़ने और उनके माता-पिता का अपमान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें आत्मदाह के सिवाए और कुछ नहीं सूझ रहा है.

ज्योति सिंह ने पोस्ट में ये सब लिखा

ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें पवन उनकी मांग में सिंदूर भर रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वह कई महीनों से पवन से बात करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन वह या उनके साथ रहने वाले लोग उनके कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं. ज्योति ने बताया कि वह छठ के समय उनसे मिलने लखनऊ गईं और जब वह डिहरी में थे तब भी उन्होंने मिलने की कोशिश की.लेकिन हर बार उन्हें मिलने से मना कर दिया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके पिता ने भी दो महीने पहले पवन सिंह से मुलाकात की थी. लेकिन लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नहीं दिया.'

अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए ज्योति ने लिखा, 'दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है. मेरे मां-बाप की इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि अगर पवन सिंह उन्हें अपनी पत्नी नहीं मानते तो उन्हें झूठे आश्वासन देकर लोकसभा चुनाव में अपने साथ नहीं लाना चाहिए था. उन्होंने लिखा कि अब उन्हें आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा. लेकिन वह ऐसा इसलिए नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वह ऐसा करती हैं तो सवाल उन पर और उनके माता-पिता पर ही उठेंगे.

यह भी पढ़ें...

उन्होंने ये भी लिखा, 'मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया है. अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की. मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते तो थोड़ी इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़े हो जाएं तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. अभी तक आपने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है. मैं तो आपका परिवार हूं मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगों को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है. लेकिन मैं अपनी परेशानी बताऊं तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा हैं. इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूं क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं, अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है. एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए. मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए. कभी तो मेरा दर्द समझिए. आपकी पत्नी, ज्योति.'

साल 2018 में हुई थी शादी

बता दें कि पवन सिंह ने ज्योति सिंह से 5 मार्च 2018 को शादी की थी. लेकिन उनका रिश्ता विवादों में रहा है. हाल ही में पवन सिंह का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उन्हें एक इवेंट में एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूते हुए देखा गया थाय इस हरकत के लिए पवन सिंह को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: 'सइयां सेवा करे' की एक्ट्रेस अंजली राघव की कमर को अचानक छूते दिखे पवन सिंह, वीडियो ने मचाई सनसनी

    follow whatsapp