जब दिखोगे तब मारेंगे...राह चलती महिलाओं को गलत टच करता था शख्स, बुर्कानशीन ने मार-मारकर गाल कर दिया लाल
उत्तर प्रदेश के वाराणसी की गली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बुरखानशी महिला एक शख्स को लगातार थप्पड़ जड़ रही है और उसकी अश्लील हरकत के बारे में लोगों को बता रही है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के वाराणसी की गली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक बुरखानशी महिला एक शख्स को लगातार थप्पड़ जड़ रही है और उसकी अश्लील हरकत के बारे में लोगों को बता रही है. दरअसल महिला से पिटता दिख रहा युवक स्कूटी पर घूमकर राह चलती महिलाओं को गलत तरीके से छू रहा था. इन्ही पीड़ित महिलाओं में से एक ने युवक के घर पर पहुंचकर थप्पड़ों की बारिश कर उसका चेहरा लाल कर दिया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना वाराणसी के भेलपुर क्षेत्र के तिलभांडेश्वर इलाके की है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह एक मुस्लिम युवक ने रास्ते में जा रही बुरखे वाली महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया. युवक ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. इस हरकत से गुस्साई महिला ने उसी समय उसकी तलाश शुरू कर दी. अपने परिजनों के साथ मिलकर वह पूरे इलाके में उसे ढूंढती रही. आखिरकार जब महिला को आरोपी युवक अपने घर के पास दिखा तो उसका गुस्सा फूट पड़ा. उसने बिना देरी किए युवक पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए.
'जब दिखोगे तब मरेंगे'
महिला पिटाई करते हुए कह रही है जब दिखोगे तब मरेंगे इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दो. शकल से शरीफ बने हैं. रास्ते चलते लड़कियों को छेड़ता है. इसका हाथ पकड़ कर तोड़ दो. सुबह से तुम्हें तलाश रहे थे यही रहो हिलना मत. घटना के बाद से वीडियो तेजी से वायरल है.