ऊपरी साया बता श्मशान में कराई क्रिया! तांत्रिक विजय मौला के चक्कर में आगरा की ऋतु की गई जान, खुद को बताया पंडित पर निकला मुसलमान

अरविंद शर्मा

Agra Crime News: आगरा में अंधविश्वास का खौफनाक अंत! 15 साल की बेटी की जान गई, तांत्रिकों ने इलाज के नाम पर ठगे ₹13 लाख. 'पंडित' बना मुस्लिम तांत्रिक गिरफ्तार, परिवार ने की सख्त कार्रवाई की मांग.

ADVERTISEMENT

Agra Crime News
Agra Crime News (Representative Image))
social share
google news

Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में अंधविश्वास के नाम पर एक परिवार की 15 साल की बेटी की जान चली गई. दिल्ली एम्स में इलाज कराते-कराते थके परिजन ट्रेन में मिले एक व्यक्ति के झांसे में आ गए और 'तंत्र-क्रिया' के फेर में वे अपनी बच्ची को खो बैठे. पीड़ित परिवार का कहना है आरोपी मुस्लिम तांत्रिक खुद को पंडित बताकर हिंदू धर्म का चोला ओढ़े हुए थे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है. 

ये है मामला

आगरा के सदर क्षेत्र निवासी उदयभान सिंह की 15 साल की बेटी ऋतु को गले की गंभीर बीमारी थी. इलाज के लिए परिजन लगातार दिल्ली के नामी अस्पतालों एम्स में उसे दिखा रहे थे, लेकिन बीमारी में कोई सुधार नहीं हो रहा था. वर्ष 2021 में दिल्ली से लौटते वक्त ट्रेन में गौरव नामक एक युवक से मुलाकात हुई. गौरव ने बताया कि ऋतु के "ऊपर का साया" है और हरिद्वार में उसका गुरु विजय मौला नामक बाबा इस बीमारी को ठीक कर सकता है. 

परिवार से ठगे गए 13 लाख रुपये

परिवार हरिद्वार पहुंचा और यहीं से तंत्र-क्रिया के नाम पर ठगी का सिलसिला शुरू हुआ. बाबा ने पहले 31 हजार, फिर 4 लाख, फिर कभी 3 लाख, कभी 2 लाख तो कभी 51 हजार रुपये पूजा के नाम पर वसूले. कुल मिलाकर परिवार ने करीब 13 लाख रुपये इस ठगी में गंवा दिए. इस बीच ऋतु की हालत बिगड़ती गई और इसी साल उसकी मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें...

पीड़ित पिता उदयभान ने बताया कि बाबा कभी हरिद्वार, कभी बिजनौर, तो कभी आगरा बुलाकर पूजा करता था. यहां तक कि एक बार तो श्मशान में भी क्रिया कराई गई. मौत के बाद भी उसका चेला अर्जुन परिवार से रुपये मांगता रहा और मना करने पर जान से मारने की धमकी देता रहा. 

मृतका के पिता उदयभान सिंह ने ये कहा

मृतका के पिता उदयभान सिंह ने कहा, "मैं अपनी बच्ची को दिल्ली एम्स में दिखाकर ला रहा था, मुझे ट्रेन में एक व्यक्ति दीपक मिला. उसने कहा बच्ची पर तंत्र है. हरिद्वार ले गया, गंगा किनारे पूजा कराई. 31 हजार लिए, फिर लाखों में ठगी करता रहा. कभी 3 लाख, कभी 4 लाख. हमारी बेटी भी चली गई, व्यापार भी उजड़ गया."

मृतका की मां मंजू देवी का कहना है कि आरोपी पंडित के रूप में सामने आया, लेकिन वास्तव में वह मुसलमान था. उन्होंने कड़ा एक्शन लेने की मांग की है. 

'वैसे वह पंडित बनता था, लेकिन है मुसलमान'

मृतका की मां मंजू देवी ने कहा, "वैसे वह पंडित बनता था, लेकिन है मुसलमान. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहिए. उसने मेरा शोरूम बर्बाद कर दिया, मेरा घर उजाड़ दिया, मेरी बच्ची चली गई और मुझे सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया."

परेशान होकर परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी अर्जुन को कोलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि गिरोह में कुल 5 लोग हैं और बाकी की तलाश जारी है. 

पुलिस ने ये कहा

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने कहा, "इन्हें ट्रेन में एक व्यक्ति मिला था, उसने गुरु जी से पूजा कराने को कहा. 13 लाख रुपए लिए गए. लड़की की बीमारी से मृत्यु हो गई. इसके बाद फिर पैसे मांगे गए. इस पर मुकदमा कायम किया गया है. अर्जुन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है."

ये भी पढ़ें: प्रेम जाल में फंसाकर किया रेप, फिर निकाह और धर्म बदलने की दी धमकी! आगरा में सामने आया सनसनीखेज मामला

 

 

    follow whatsapp