वैष्णो देवी घूमने गया आगरा का शिव बंसल हुआ लैंडस्लाइड का शिकार, जानें इसके बाकी दोस्तों का क्या हुआ?
जम्मू में माता वैष्णो देवी धाम की ओर जाने वाले मार्ग पर लैंडस्लाइड की वजह से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में यूपी के आगरा जिले का एक युवक भी शिकार हो गया है जिसका नाम शिव बंसल बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT

जम्मू में माता वैष्णो देवी धाम की ओर जाने वाले मार्ग पर लैंडस्लाइड की वजह से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में यूपी के आगरा जिले का एक युवक भी शिकार हो गया है जिसका नाम शिव बंसल बताया जा रहा है. 21 साल का शिव बंसल अपने चार अन्य साथियों के साथ वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहा था.
जानकारी के अनुसार, शिव बंसल अपने चार अन्य साथियों के साथ 23 अगस्त को कस्बे से यात्रा पर निकला था. मंगलवार को कटरा के पास अन्य मंदिरों में दर्शन करने के लिए टैक्सी से जा रहे थे. तभी किशनपुर-डोमेल रोड पर गरनई लोटा के पास पहाड़ से मलबा गिरने लगा. रास्ते में रुकावट होने पर युवक टैक्सी से उतर गए. तभी अचानक पानी का तेज बहाव आ गया और शिव बंसल उसमें बह गया. वहीं बाकि के दोस्त सही सलामत हैं. शिव बंसल के साथ हुए हादसे की सूचना उसके एक साथी ने पिता विनोद बंसल को मोबाइल फोन पर दी है. सूचना के बाद से पारिवारिक जनों के दिमाग में तमाम अनिष्ट की आशंकाएं तैर रही हैं. सभी लोग दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कोई पॉजिटिव सूचना मिल सके.
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. तेज बारिश और बहाव की वजह से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से संपर्क कर रेस्क्यू की निगरानी करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें...