आगरा का दवा करोबारी हिमांशु अग्रवाल एक करोड़ रुपये से भरा बैग लेकर आया था रिश्वत देने पर पूरा मामला ही पलट गया
उत्तर प्रदेश के आगरा में नकली दवाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.यहां छापेमारी में एक दवा व्यापारी हिमांशु अग्रवाल द्वारा विभाग को एक करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की बात की गई.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के आगरा में नकली दवाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.यहां छापेमारी में एक दवा व्यापारी हिमांशु अग्रवाल द्वारा विभाग को एक करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की बात की गई. विभाग ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस व आयकर विभाग को दी. इसके साथ ही रुपये से भरे बैग को जब्त कर लिया गया और व्यापारी को हिरासत में ले लिया गया है. छापेमारी में अब तक करीब ढाई करोड़ रुपये की दवाएं बरामद की गई हैं. जबकि इनके बिल मात्र 10 लाख रुपये के मिले हैं.
बता दें कि ये छापेमारी शुक्रवार शाम को ड्रग विभाग और एसटीएफ ने गोगिया मार्केट स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी व हेमां मेडिकल स्टोर पर की थी. नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिकायत की थी कि उनके ब्रांड नाम पर नकली दवाएं बेची जा रही हैं.
छापेमारी और कार्रवाई
बंसल मेडिकल एजेंसी के संचालक संजय बंसल व हेमां मेडिकल स्टोर के मालिक नरेंद्र के ठिकानों पर देर रात तक जांच चली. इस दौरान 2.97 लाख टैबलेट्स सहित आधा दर्जन नामी कंपनियों की दवाएं जब्त की गईं. वहीं 14 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं. आरोप है कि दवा व्यापारी हिमांशु अग्रवाल ने मामला रफा-दफा करने के लिए विभाग को एक करोड़ रुपये की पेशकश की थी. रुपये से भरा बैग जब्त कर लिया गया और व्यापारी को हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल रुपये की गिनती जारी है.
यह भी पढ़ें...
जांच में जुटी टीमें
एडिशनल एसपी एसटीएफ राकेश यादव के नेतृत्व में कार्रवाई हुई. एसटीएफ आगरा यूनिट टीम में इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल अंकित गुप्ता, प्रशांत चौहान, अमित सिंह, दिनेश गौतम और कांस्टेबल हरपाल शामिल रहे.