लेटेस्ट न्यूज़

सहारनपुर के KOYO होटल में रेड मारने पहुंच गईं SDM डॉ. पूर्वा शर्मा, कमरों में मिले 12 युवक-युवतियां, फिर ये हुआ  

राहुल कुमार

UP News: यूपी के सहारनपुर में एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा पुलिस टीम को लेकर एक होटल में रेड मारने पहुंची. इस होटल होटल के कमरों से 12 लड़के-लड़कियां पकड़े गए. जानिए फिर यहां क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

Saharanpur, Saharanpur news, Saharanpur viral news, Saharanpur crime, Saharanpur crime news, up news, up crime, सहारनपुर, सहारनपुर न्यूज, सहारनपुर वायरल न्यूज, यूपी न्यूज
Saharanpur news (एसडीएम अधिकारी-दूसरी तरफ होटल का फोटो)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित एक KOYO होटल में शनिवार देर शाम एडडीएम रामपुर मनिहारान डॉ. पूर्वा शर्मा छापामारी के लिए पहुंच गईं. उनके साथ पुलिसकर्मी और अग्निशमन विभाग की टीम भी थीं. जैसे ही एसडीएम ने होटल में छापामारी शुरू की तो अंदर का सीन देख हर कोई चौंक गया.

होटल के अंदर प्रशासनिक टीम ने 12 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया. इसके बाद होटल में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी फैल गई. प्रशासनिक टीम ने फौरन सभी युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने होटल मालिक को भी पकड़ लिया और उसे भी हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि इस होटल में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पुलिस-प्रशासन को मिल रही थी.

होटल रूम में ये सब चल रहा था

मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान होटल में कई गंभीर खामियां भी पाई गईं. लाइसेंस और सुरक्षा मानकों को लेकर भी अनियमितताएं सामने आईं. होटल में सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर थे और कई कमरे संदिग्ध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो रहे थे. बता दें कि प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से होटल को सील कर दिया. एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा ने साफ चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

फिलहाल होटल के कमरों से पकड़े गए युवती-युवतियों से पूछताछ की जा रही है. उनसे पूछा जा रहा है कि वह किस उद्देश्य से यहां आए थे? फिलहाल प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य होटलों में भी हड़कंप मच गया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. घटना के बाद इलाके में चर्चा है कि यह होटल लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बना हुआ था. फिलहाल क्षेत्र में यह मामला चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है.

    follow whatsapp