जब से ईसाई बनी हूं बहुत खुशी मिली... आगरा में बनारसी की पत्नी को गजब बरगला रही थी संतोषी! पकड़ाई तो ये पता चला
उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र में एक महिला को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला के पति बनारसी ने थाने में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने सन्तोषी उर्फ मिन्दर कोर को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र में एक महिला को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला के पति बनारसी ने थाने में तहरीर दी है. आरोप के मुताबिक, बनारसी की पत्नी करीब तीन साल से बीमार थी जिसका इलाज कई अस्पतालों में कराया गया. लेकिन कोई आराम नहीं मिला. इस बीच बनारसी की पत्नी की मुलाकात सन्तोषी उर्फ मिन्दर कोर से हुई. आरोप है कि सन्तोषी उर्फ मिन्दर कोर ने बनारसी की पत्नी को बताया कि वह पहले हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखती थी.लेकिन जब उसने ईसाई धर्म अपनाया तो उसे बहुत खुशी मिली.
बेहतर जीवन का देती थी लालच
बातचीत के दौरान सन्तोषी उर्फ मिन्दर कोर ने लालच देकर बनारसी की पत्नी को अपने परिवार सहित ईसाई धर्म अपनाने का सुझाव दिया. इसके साथ ही और बेहतर जीवन का लालच देकर ईसाई धर्म का प्रचार भी किया. आरोप है कि 23 अगस्त को वादी की पत्नी इलाज कराने के लिए जब घर पर थी उसी दौरान सन्तोषी उर्फ मिन्दर कोर वहां पहुंची. तभी उसने उनकी पत्नी को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की. आरोप है कि इस दौरान महिला ने छोटी-छोटी पुस्तकें भी पढ़ने को दीं और धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा व पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया है. 24 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर थाना पिनाहट पुलिस टीम ने आरोपी महिला को ग्राम उस्साना थाना पिनाहट से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, अभियुक्ता के कब्जे से ईसाई धर्म से सम्बन्धित डायरी, पुस्तकें व साहित्य बरामद किए गए हैं.