लेटेस्ट न्यूज़

आगरा के जिस व्यापारी ने किया था बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ दान का ऐलान, उसके साथ ये हुआ

अरविंद शर्मा

बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण के लिए 510 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान करने वाले आगरा के व्यापारी प्रखर गर्ग को पत्नी समेत जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.

ADVERTISEMENT

Agra News
Agra News
social share

बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण के लिए 510 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान करने वाले आगरा के व्यापारी प्रखर गर्ग को पत्नी समेत जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. प्रखर गर्ग पर करोड़ो की धोखाधड़ी सहित 22 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस टीम ने बुधवार को प्रखर गर्ग और उसकी पत्नी को पकड़कर आगरा के हरीपर्वत थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...