एक एकड़ में 1 लाख का नेट प्रॉफिट! आम महोत्सव का उद्घाटन कर CM योगी ने खेती में सक्सेस और मुनाफे वाली ट्रिक बताई
लखनऊ में आम महोत्सव के दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आधुनिक खेती से किसान 1 एकड़ में ₹1 लाख तक कमा रहे हैं. उन्होंने बागवानी, औषधीय पौधों और वैल्यू एडिशन को अपनाने की सलाह दी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में तीन दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ करते हुए किसानों को खेती के नए और मुनाफे वाले विकल्प अपनाने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि आज आधुनिक तकनीक से खेती कर किसान एक एकड़ में एक लाख रुपये तक का नेट प्रॉफिट कमा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि में प्रगति का मतलब प्रदेश और देश की समृद्धि है. जब किसान समृद्ध होंगे, तभी विकसित भारत का सपना साकार होगा.
तीन फसलें और एक लाख की कमाई: औरैया का उदाहरण
मुख्यमंत्री ने औरैया जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां के किसान अब साल में तीन फसलें उगा रहे हैं, आलू, मक्का और धान. उन्होंने कहा, 'एक किसान ने केवल एक एकड़ में मक्का की खेती से एक लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. यह आधुनिक कृषि का प्रभाव है.'
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला 4775 करोड़ रुपये का लिंक Expressway कैसा होगा? फुल डिटेल जानिए
बागवानी, औषधीय पौधे और इमारती लकड़ी से अतिरिक्त आमदनी
योगी आदित्यनाथ ने किसानों से उद्यानिकी (horticulture), औषधीय पौधों और इमारती लकड़ी वाले पेड़ों को अपनी खेती का हिस्सा बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इससे कई गुना अधिक आमदनी की संभावनाएं बनती हैं और पर्यावरण भी संतुलित होता है. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्रों, केंद्रों की एक्सीलेंस और निजी क्षेत्र की साझेदारी को किसानों के लिए नए अवसर बताया.
खाद्य प्रसंस्करण से जोड़ें खेती, बढ़ेगी वैल्यू
CM योगी ने फूड प्रोसेसिंग और वैल्यू एडिशन को खेती में कमाई बढ़ाने का बड़ा जरिया बताया. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे आम, अदरक, हल्दी जैसी फसलों के साथ वैकल्पिक खेती करें.
एक पेड़ मां के नाम: 9 जुलाई को 50 करोड़ पौधारोपण
मुख्यमंत्री ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि 2017 में प्रदेश में 5 करोड़ पौधे भी मुश्किल से जुटते थे, लेकिन इस बार 9 जुलाई को 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है.
आम की किस्मों और बागवानों को किया सम्मानित
आम महोत्सव में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की विविध आम किस्मों जैसे लंगड़ा (वाराणसी), दशहरी (लखनऊ), अम्रपाली (बस्ती), अत्तौल (मेरठ-बागपत) और गौरजीत (गोरखपुर) का जिक्र करते हुए किसानों को इनसे जुड़ने का आह्वान किया. रायबरेली के एक बागवान को मंच से सम्मानित भी किया गया. उन्होंने सुझाव दिया कि कमिश्नरी स्तर पर भी आम महोत्सव आयोजित किए जाएं ताकि किसान अपनी उपज का प्रदर्शन कर सकें और बायर-सेलर मीटिंग, वैज्ञानिक गोष्ठियों के ज़रिए नई जानकारियां ले सकें.