लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ के मदरसे में मौलवियत पढ़ने आई लड़की हो गई प्रेगनेंट! फिर इस मौलाना की असल हरकत पता चली

उस्मान चौधरी

Meerut Crime News: मेरठ में 'लड़कियों के मदरसे' में पढ़ने वाली एक लड़की संग मौलाना ने जो कांड किया उसे जान आप हिल जाएंगे. अब लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मौलाना हो गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Meerut Crime News
Meerut Crime News
social share

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले स्थित एक मदरसे में तब सनसनी फैल गई जब पता चला कि यहां की एक स्टूडेंट प्रेग्नेंट हो गई है. 21 साल की लड़की ने आरोप लगाया कि वह बिहार से यहां मौलवीयत की पढ़ाई करने आई थी और यहां मौलवी ने उसके संग रेप कर दिया. इतना ही नहीं जब पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तब उसका गर्भपात करा दिया गया. पीड़िता का आरोप है कि इस पूरे कांड में आरोपी मौलना की पत्नी ने उसका साथ दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज करने के बाद आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...