राजनीति

OBC-दलितों का जिक्र कर मायावती ने BJP-कांग्रेस पर बोला हमला, जातीय जनगणना का उठाया मुद्दा

पंजाब में कांग्रेस की ओर से दलित मुख्यमंत्री (चरणजीत सिंह चन्नी) बनाए जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. 20 सितंबर को मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस और दूसरी विरोधी पार्टियों को मुसीबत में या मजबूरी में ही दलित वर्ग के लोग याद आते हैं.

बीएसपी चीफ ने कहा, ”जब अंग्रेज रजामंद हो गए थे कि हम भारत को आजाद कर देंगे तो जब भारतीय संविधान को बनाने की बात आई तो उस समय अगर कांग्रेस के पास बाबा साहब अंबेडकर से ज्यादा काबिल आदमी होता तो ये किसी भी कीमत पर बाबा साहब को संविधान बनाने में शामिल नहीं करते.”

इस दौरान मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”जब यूपी में भी विधानसभा चुनाव होने में कुछ समय बचा है तो यहां भी खासकर ओबीसी समाज के प्रति उभरा बीजेपी का नया-नया प्रेम वास्तव में दिखावटी और हवा-हवाई न होकर अगर थोड़ा भी सही और सार्थक होता तो इनकी केंद्र और यूपी सहित अन्य राज्यों की सरकारें इनके साथ-साथ एससी और एसटी की भी सरकारी नौकरियों में अभी तक बैकलॉग को जरूर भर देतीं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.”

इसके अलावा बीएसपी चीफ ने कहा, ”अगर ओबीसी के प्रति इनके मन में थोड़ी सी भी ईमानदारी होती, थोड़ी सी भी सच्चाई होती तो अब तक ओबीसी के लोगों की जातीय जनगणना की मांग को भी स्वीकार कर लिया गया होता.”

मायावती ने कहा, ”इस मामले में सच्चाई तो ये है कि बीजेपी और अन्य सभी जातिवादी पार्टियां भी देश में ओबीसी के लोगों की जनगणना कराने में वैसे ही घबरा रही हैं जैसे इनके आरक्षण संबंधी मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने में इनके लोगों ने अति उग्र होकर पूरे देश में आंदोलन किया था.”

बीएसपी चीफ ने कहा, ”मुझे पूरा भरोसा है कि पूरे देश में दलित वर्ग के लोगों के साथ-साथ अति पिछड़े वर्ग लोग भी न कांग्रेस के बहकावे में आने वाले हैं, न बीजेपी और न ही अन्य किसी और पार्टी के”

मायावती ने कहा कि आज भी पूरे देश में, चाहे एससी-एसटी का मामला हो, ओबीसी का मामला हो, सरकारी नौकरियों में इनके पद अभी भी खाली पड़े हैं.

छोरियां छोरों से कम हैं के? जब मायावती ने पिता को समझाई थी ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 16 =

जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं यूपी के बेखौफ बदमाश! एसपी से ही मांग ली 10 लाख की रंगदारी, मचा हड़कंप गोरखपुर की वो ‘पांच खूबसूरत’ जगहें, जहां आपका घूमकर नहीं भरेगा मन UP Weather Update: यूपी में खूब हो रही बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें IMD का अलर्ट लखीमपुर खीरी: बीच बाजार में आया लंगूर, ठेले पर बैठ खाने लगा अंडा-पराठा, Video वायरल बरेली में हुआ स्वरा भास्कर और फहाद का दावत ए वलीमा, कुछ इस अंदाज में नजर आया स्टार जोड़ा UP Weather Update: बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट, अब फिर IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट मिर्जापुर: बुआ की बेटी को हुआ मामा के लड़के से प्यार, प्रेमी जोड़े की जिद के आगे हारा परिवार तेज हवाओं संग बारिश से गेहूं की फसलों को हुआ भारी नुकसान, किसान परेशान तेज बारिश और ओले…नोएडा में ऐसे बदला मौसम का मिजाज, देखें काशी विश्वनाथ के दरबार में सीएम योगी की सेंचुरी, 6 साल में बनाया ये रिकॉर्ड अयोध्या: जहां विराजेंगे राम लला वह भव्य गर्भगृह लेने लगा आकार, देखें तस्वीरें मौसम में भारी बदलाव, IMD ने जारी किया इन 33 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट UP Tak उत्सव: आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया… अयोध्या में मैथिली ठाकुर ने बांध दिया समा यूपी के ललितपुर में बारिश के साथ पड़े जबर्दस्त ओले, पूरी सड़क पर बिछ गई सफेद चादर कोलकाता में अखिलेश ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे अखिलेश यादव UP Tak उत्सव में केशव मौर्य ने किए ये 3 बड़े दावे, इन्हें सुन टेंशन में आ जाएंगे अखिलेश दूध वाले को देख कोलकाता में बीच सड़क पर रुके अखिलेश, वायरल हुई तस्वीर