कुर्सी के लिए चाचा संग फंसेगा अखिलेश का पेच? अब शिवपाल बोले- जहां बैठता हूं, वहीं बैठूंगा

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कभी चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश में गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा गर्म रहती थी. अब विधानसभा में कुर्सी को लेकर पेच फंस गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र लिखकर जसवंतनगर विधायक शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को आगे की सीट देने का आग्रह किया है.

सपा की तरफ से लिखे गए इस लेटर में शिवपाल यादव को पार्टी का एक नेता बताते हुए उनकी वरिष्ठता के आधार पर सीट आवंटित करने की मांग की गई है. हालांकि मामले में शिवपाल यादव का भी रिएक्शन आ गया है. शिवापाल यादव ने कहा कि हमारी कुर्सी तो पहले से ही एलॉट है. जहां एलॉट है वहीं बैठूंगा.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा- वह तो अधिकार अध्यक्ष जी का है अगर करना होता तो शुरुआत में ही करना चाहिए था अब तो एलॉट है.

आज सपा की तरफ से ये लेटर क्यों?

दरअसल, तकनीकी रूप से शिवपाल यादव सपा के विधायक ही हैं, लेकिन उन्होंने सपा से अपना नाता लगभग तोड़ लिया है. सपा ने भी पहले उनके लिए आगे सीट दिलाने की कोई कोशिश नहीं की. मगर ऐसा कहा जा रहा है कि शिवपाल के बागी तेवर को और नुकसान की आशंका भांपते हुए सपा ने यह पत्र लिखा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यहां पढ़िए शिवपाल यादव को लेकर अचानक सपा नर्म क्यों पड़ी?

शिवपाल यादव ने किया बड़ा ऐलान, ‘अब सपा के साथ नहीं होगा गठबंधन’, अखिलेश को दिया ये झटका

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT