विधानसभा में राजा भैया ने छुए पैर तो CM योगी ने उनसे पूछा ये सवाल, अंदर की विस्फोटक खबर सामने आई

शिल्पी सेन

29 जुलाई को यूपी विधानसभान का मॉनसून सत्र शुरू हुआ. जब सीएम योगी योगी आदित्यनाथ विधानसभा में पहुंचे तो कई विधायकों ने उन्हें घेर लिया. विधायक एक-एक कर सीएम योगी के पैर छूने लगे. इन विधायकों में राजा भैया भी शामिल थे.

ADVERTISEMENT

Photo: CM Yogi & Raja Bhaiya
Photo: CM Yogi & Raja Bhaiya
social share
google news

CM Yogi & Raja Bhaiya News: जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया, कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अक्सर चर्चा के केंद्र में रहते हैं. कभी राजा भैया के बयान तो कभी उनका अंदाज उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल रखता है. एक बार फिर राजा भैया अपने इस कदम के चलते चर्चा में आ गए हैं. बता दें कि 29 जुलाई को यूपी विधानसभान का मॉनसून सत्र शुरू हुआ. जब सीएम योगी योगी आदित्यनाथ विधानसभा में पहुंचे तो कई विधायकों ने उन्हें घेर लिया. विधायक एक-एक कर सीएम योगी के पैर छूने लगे. इन विधायकों में राजा भैया भी शामिल थे. अब सोशल मीडिया पर राजा भैया द्वारा सीएम योगी के पैरे छूने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

CM योगी ने राजा भैया से पूछा था ये सवाल 

आपको बता दें कि जब राजा भैया ने सीएम योगी के पैरे छुए तो मुख्यमंत्री ने उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान सीएम योगी ने राजा भैया से उनका हालचाल भी पूछा था.

 

 

राम मंदिर में भी राजा भाया ने छुए थे सीएम के पैर

तारीख थी साल 2024 के जनवरी महीने की 22. यह वही ऐतिहासिक तारीख थी जिस दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इस मौके पर कई नामचीन हस्तियां राम मंदिर पहुंची थीं, जिनमें राजा भैया भी शामिल थे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतिथियों से मिल रहे थे. उस दौरान राम मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते वक्त सीएम योगी से राजा भैया टकरा गए. उस वक्त राजा भैया ने झुककर सीएम योगी के पैर छुए. इसके बाद सीएम योगी ने राजा भैया को आशीर्वाद दिया और नमस्कार करते हुए आगे बढ़ गए. 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp