UP: सिर्फ चुनाव में क्यों आती है याद…शिक्षामित्रों के लिए योगी सरकार पर भड़के वरुण गांधी
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) पिछले काफी समय से अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानों…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) पिछले काफी समय से अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अपनी ही सरकार की नीतियों के खिलाफ उनका आक्रामक तेवर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं शुक्रवार को भाजपा सांसद ने लखनऊ में चल रहे शिक्षा मित्रों के धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है.
वरुण गांधी ने एक बार फिर शिक्षामित्रों के हित की आवाज उठाते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, कड़ाके की ठंड में अपना अस्तित्व बचाने के लिए शिक्षामित्र संघर्ष कर रहे हैं.
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, कड़ाके की ठंड में लखनऊ में हजारों शिक्षामित्र अपना आत्मसम्मान और अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आखिर क्यों सिर्फ शिक्षा मित्र चुनावों में याद आते हैं. वरुण गांधी ने अपने इस ट्वीट के जरिए लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों का एक वीडियो भी साझा किया है. यह कोई पहला मामला नहीं है कि वरुण गांधी ने ट्वीट के जरिए प्रदर्शनकारियों की कोई आवाज उठाई हो.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हाल ही में वरुण गांधी का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा जिसमें उन्होंने कहा कि वो न तो कांग्रेस के खिलाफ हैं और न ही नेहरू के खिलाफ. हमारी राजनीति देश को आगे बढ़ाने की राजनीति होनी चाहिए न कि गृहयुद्ध पैदा करने के लिए. दरअसल, वरुण की असहमति के पहले संकेत उनकी मां मेनका गांधी को 2019 में नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने के बाद सामने आए थे, जब उन्हें उनके हक से भी वंचित कर दिया गया था. हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री के पद के लिए संभावित माना जाता था. तब से वरुण गांधी ने भाजपा शासन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल उठाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा.
वाह रे यूपी पुलिस! शाहजहांपुर में मुर्दे का शांति भंग में काट दिया चालान और भेज दिया नोटिस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT