5जी के आने से कामकाज की रफ्तार में गुणात्मक सुधार होगा, जीडीपी में होगी बढ़ोतरी: सीएम योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को कहा कि 5जी सेवा शुरू होने से कामकाज की रफ्तार में गुणात्मक सुधार होगा और यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा.

योगी आदित्यनाथ ने दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 5जी मोबाइल सेवा की शुरूआत के अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में संचार क्रांति के नए युग की विधिवत शुरुआत कर दी.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का संकल्प भारत की अर्थव्यवस्था को पांच हजार अरब डॉलर तक पहुंचाने का है. उन्होंने कहा कि 5जी की शुरूआत से ग्राम सचिवालय को फाइबर ऑप्टिकल से शत-प्रतिशत जोड़ा जाएगा जिससे ग्रामवासियों के ऑनलाइन कार्य वहीं पर संपन्न हो जाएंगे.

उन्होंने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अगर 10 फीसदी लोग भी इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हैं तो जीडीपी में एक फीसदी की बढ़ोतरी होगी. यदि 30 से 80 फीसदी लोग इसका प्रयोग करने लगते हैं तो देश की जीडीपी में होने वाली वृद्धि का सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा. मुख्‍यमंत्री ने भरोसा दिया कि प्रदेश सरकार एयरटेल संस्था को पूरी तरह सहयोग प्रदान करेगी.

ADVERTISEMENT

योगी ने 5जी सेवा से देश और वाराणसी को जोड़ने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 5जी के आने से कार्य की रफ्तार में गुणात्मक सुधार होगा.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रौद्योगिकी की ताकत को सबने देखा और महसूस किया. उस दौरान डीबीटी के माध्यम से लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसा पहुंचकर मदद पहुंचाई गई. करीब दो साल तक छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन कार्य भी ऑनलाइन माध्यम से होता रहा.

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ भी मौजूद थे.

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

5G सेवा लॉन्च: CM योगी ने तारीफ की तो अखिलेश यादव ने 5जी का अलग ही मतलब बता दिया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT