लेटेस्ट न्यूज़

UP By-election: अयोध्या के मिल्कीपुर में भी होगा उपचुनाव, इन 9 सीटों पर भाजपा या सपा कौन भारी?

आशीष श्रीवास्तव

UP By-election: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एक और सियासी युद्ध की पिच तैयार हो गई है. असल में यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर अब उपचुनाव होना है.

ADVERTISEMENT

Picture: CM Yogi Adityanath & Akhilesh yadav
Picture: CM Yogi Adityanath & Akhilesh yadav
social share

UP By-election: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एक और सियासी युद्ध की पिच तैयार हो गई है. असल में यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर अब उपचुनाव होना है. सपा और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के हाथों यूपी में हार झेलने के बाद बीजेपी और एनडीए ने उपचुनाव को लेकर फोकस कर दिया है. उधर अखिलेश यादव भी लोकसभा विक्ट्री के मोमेंट को बरकरार रखना चाहते हैं. BJP अपनी खोई हुई ज़मीन वापस पाने के लिए यूपी में पूरी कोशिश करने जा रही है. इस चुनाव में सबसे ख़ास आयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी होगी, जहां से सपा के अवधेश प्रसाद विधायक थे और जीत कर सांसद बने हैं. फैजाबाद सीट से अयोध्या प्रसाद ने बीजेपी के लल्लू सिंह को 54 हजार 567 वोटों के अंतर से हराया है और ये सीट चर्चा का विषय बनी हुई.

यह भी पढ़ें...