UP Monsoon Update: यूपी में 9 जुलाई को इन जिलों में होगी बहुत तेज बारिश, 40 जिलों में ये अलर्ट हुआ जारी
UP Monsoon Update: यूपी में 9 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट. बांदा, चित्रकूट, झांसी समेत कई जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी. जानें अपने इलाके का ताजा मौसम अपडेट.
ADVERTISEMENT

UP Monsoon Update
UP Monsoon Update: मॉनसून ने पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले रखा है. मौसम विभाग ने 9 जुलाई के लिए भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना है, वहीं अधिकांश जिलों में मेघगर्जन (गरज के साथ बारिश) और वज्रपात (बिजली गिरने) की चेतावनी भी दी गई है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान विशेष सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें, क्योंकि यह अवधि मौसम की दृष्टि से काफी सक्रिय रहने वाली है.









