लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में नारी शक्ति का जलवा! यूपी के महिला आर्थिक सशक्तिकरण सूचकांक WEE Index की ये तस्वीर देखिए
योगी सरकार ने महिला आर्थिक सशक्तिकरण के लिए 'WEE सूचकांक' लॉन्च किया. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी अव्वल; श्रावस्ती, महोबा जैसे जिलों में अभियान चलाने के निर्देश.
ADVERTISEMENT

UP women empowerment index news
CM Yogi Adityanath launches WEE Index: उत्तर प्रदेश में महिलाओं को और मजबूत बनाने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने 'महिला आर्थिक सशक्तिकरण सूचकांक' (WEE इंडेक्स) पेश किया गया. यह सूचकांक बताता है कि राज्य की सरकारी योजनाओं से महिलाओं को कितना फायदा मिल रहा है और किन क्षेत्रों में अभी और काम करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने इसे महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में 'ऐतिहासिक कदम' बताया.









