सड़क हादसे में यूपी की मंत्री गुलाब देवी गंभीर रूप से हुईं घायल, कार का नहीं खुला था एयर बैग

देवेंद्र शर्मा

gulab devi accident News: यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी हापुड़ में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं. अस्पताल में भर्ती, जानें ताजा अपडेट.

ADVERTISEMENT

Gulab Devi Accident News
Gulab Devi Accident News
social share
google news

gulab devi accident News: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है. हापुड़ में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का काफिला एक सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में मंत्री गुलाब देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर सामने आई है कि मंत्री गुलाब देवी की कार का एयर बैग नहीं खुला था, जिसकी वजह से वह हादसे का शिकार हो गईं. 

कब हुआ ये हादसा?

यह हादसा उस समय हुआ जब मंत्री गुलाब देवी का काफिला दिल्ली से बिजनौर जा रहा था. घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर हुई. 

दुर्घटना के कारणों की अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि गाड़ियों की टक्कर से मंत्री को गंभीर चोटें आई हैं. अस्पताल में मंत्री गुलाब देवी का इलाज चल रहा है और उनकी हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इस घटना से सियासी हलकों में चिंता का माहौल है. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: दम है तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को मुंबई से बाहर कर दो... सपा नेता राजीव राय ने राज ठाकरे को जमकर सुनाया

    follow whatsapp